Home National प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल को दी कई सौगातें, कहा- इन योजनाओं...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल को दी कई सौगातें, कहा- इन योजनाओं से देश को मिलेगी नई दिशा

296
0
Prime Minister in Kochi

द एंगल
कोच्चि।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल में कई योजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम ने कहा की जिन योजनाओं का शुभारंभ किया गया है, उनसे देश के विकास को नई दिशा मिलेगी और केरल के विकास को बढावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने कोचीन बंदरगाह पर अंतर्राष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल श्सागरिकाश् का उद्घाटन किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस टर्मिनल का निर्माण ₹25.72 करोड़ की लागत से किया गया है, जो पर्यटन, रोजगार सृजन और विदेशी मुद्रा की कमाई को बढ़ावा देगा।

इसी के साथ पीएम मोदी ने समुद्र इंजीनियरिंग प्रशिक्षण संस्थान, विज्ञान सागर, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड का उद्घाटन किया। ₹27.5 करोड़ की लागत से बने समुद्री जहाज के भीतर काम करने वाला भारत का एकमात्र समुद्री संस्थान में 114 स्नातकों के प्रवेश की क्षमता है।

पीएम ने विलिंगडन द्वीप पर रो-रो जहाज देश को समर्पित किया। एमवी आदि शंकरा, एमवी सीवी रमण नाम के दोनों रो-रो जहाजों में से प्रत्येक में 20 फीट के 6 ट्रक, 20 फीट के 3 ट्रेलर ट्रक, 40 फीट के 3 ट्रेलर ट्रक और 30 यात्रियों को एक साथ ढोने की क्षमता है।

अब देश की आत्मनिर्भर यात्रा होगी मजबूत- नरेंद्र मोदी

उन्होने कहा की आज हमने कोच्चि रिफाइनरी के प्रॉप्लिन डेरिवेटिव पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट (पीडीपीपी) को राष्ट्र को समर्पित किया। यह देश के आत्मनिर्भर यात्रा को मजबूत करेगा। इससे क्षेत्र में रोजगार व उद्योग को बढ़ावा मिलेगाकार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की सरकार पर्यटन को बढावा देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए समर्पित है। सागरिका टर्मिनल अच्छे पर्यटन इंफ्रांस्ट्रक्चर का एक उदाहरण है।

पीएम ने कहा की भारत के हर गांव में ब्राॅडबैंड की सुविधा पहुंचाने का काम हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here