Home National प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना के दूसरे चरण का किया शुभारंभ,...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना के दूसरे चरण का किया शुभारंभ, लाभार्थियों से किया संवाद

656
0

The Angle
नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना के दूसरे चरण की आज शुरूआत कर दी है। इस दौरान पीएम मोदी ने इस योजना के लाभार्थियों से भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि उज्जवला योजना 2016 में यूपी के बालिया से शुरू हुई थी और आज इसका दूसरा संस्करण भी यूपी के ही महोबा की वीरभूमि से शुरू हुआ है। उन्होने कहा कि घर, बिजली, पानी, शौचालय, गैस, सड़क, अस्पताल, स्कूल, ऐसी अनेक मूल आवश्यकताएं है जिनकी पूर्ति के लिए दशकों का इंतजार देशवासियों को करना पड़ा है। हमारी बेटियां घर और रसोई से बाहर निकलकर राष्ट्र निर्माण में व्यापक योगदान तभी दे पाएंगी, जब पहले घर और रसोई से जुड़ी समस्याएं हल होंगी।

उज्जवला योजना का कितना लाभ हुआ, यह कोरोना काल में पता चला

कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना के पहले चरण में 8 करोड़ गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े एवं आदिवासी परिवारों की बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया। इसका कितना लाभ हुआ है, ये हमने कोरोना काल में देखा है। अब मेरे श्रमिक साथियों को एड्रेस के प्रमाण के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। सरकार को आपकी ईमानदारी पर पूरा भरोसा है। आपको अपने पते का सिर्फ एक सेल्फ डेक्लेरशन, यानि खुद लिखकर देना है और आपको गैस कनेक्शन मिल जाएगा।

समर्थ और सक्षम भारत के संकल्प को करना है सिद्ध

इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि अब देश मूल सुविधाओं की पूर्ति से, बेहतर जीवन के सपने को पूरा करने की तरफ बढ़ रहा है। आने वाले 25 साल में इस सामर्थ्य को हमें कई गुणा बढ़ाना है। समर्थ और सक्षम भारत के इस संकल्प को हमें मिलकर सिद्ध करना है। इसमें बहनों की विशेष भूमिका होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here