Home National प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर फहराया झंडा, चीन को दी...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर फहराया झंडा, चीन को दी चेतावनी, नेशनल डिजिटल हेल्थ योजना का किया एलान

655
0

दा एंगल।
नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से लगातार सातवीं बार देश की जनता को संबोधित किया। इस बार कोरोना के कारण सीमित संख्या में मेहमानों को आमंत्रित किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया गया। खालिस्तान समर्थकों की लाल किले पर झंडा फहराने की धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच लाल किले से कहा कि भारत की संप्रभुता का सम्मान सर्वोपरि है और जिसने भी इस पर आंख उठाई, देश व देश की सेना ने उसे उसकी ही भाषा में जवाब दिया।

देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए मोदी ने चीन का नाम लिए बगैर कहा कि संप्रभुता के सम्मान के लिए देश व उसके जवान क्या कर सकते हैं, यह दुनिया ने लद्दाख में हाल ही में देखा।

कोरोना काल में देश में नजीर

कोरोना काल में मनाए जा रहे 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लालकिले की प्रचीर से अपने संबोधन के दौरान कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर घोषणा की। पीएम ने कहा कि आज भारत में कोराना की तीन-तीन वैक्सीन पर तेजी से काम हो रहा है। इस समय तीनों वैक्सींस टेस्टिंग के अलग-अलग चरण में हैं। जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन की बड़े पैमाने पर उत्पादन की भी है। साथ ही हर भारतीय तक वैक्सीन पहुंचाने की रूप-रेखा तैयार है।

प्रधानमंत्री ने देश की जनता को दिया तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को एक तोहफा देते हुए लाल किले के प्राचीर से नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत की। पीएम मोदी ने बताया कि इस योजना के तहत हर भारतवासी का अपना एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर होगा। इस नंबर के तहत आपके स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारियां इसमें शामिल रहेंगी. उन्होंने बताया कि इस योजना से हर देशवासी को एक तरह की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here