Home National महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान शुरू

महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान शुरू

352
0

दा एंगल।
मुंबई।
महाराष्ट्र में सरकार को गठन हुए एक दिन भी नहीं हुआ है। अभी से उसमें उपमुख्यमंत्री पद को लेकर तकरार शुरू हो गई है। एनसीपी और कांग्रेस में उपमुख्यमंत्री के लिए खींचतान शुरू हो गई। दोनों पार्टियां अपने उम्मीदवार को उपमुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।

महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री को लेकर सुगबुगाहट तेज

प्रदेश में उपमुख्यमंत्री के नाम को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। गठबंधन के समझौते के तहत उपमुख्यमंत्री का पद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को दिया जाना तय हुआ था। हालांकि सूत्रों के मुताबिक उपमुख्यमंत्री पद को लेकर एनसीपी और कांग्रेस के बीच मनमुटाव बढ़ गया है। ऐसे में दोनों पार्टियों को खुश करने के लिए दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। इससे पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि एनसीपी नेता अजित पवार उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं।

उद्धव ठाकरे के सामने कई चुनौतियां

उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तो बन गए हैं, लेकिन उनके सामने बहुत सी चुनौतियां मुंह बांएं खड़ी हैं। उनको उन समस्याओं से निपटना बहुत कठिन होगा। उद्धव ठाकरे के सामने सबसे बड़ी चुनौती त्रिपक्षीय गठबंधन को साधना है। एनसीपी और कांग्रेस के बीच भले ही हर तरह के समझौते की बात कही जा रही हो लेकिन अंदरखाने अभी भी बहुत कुछ चल रहा है। कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि बैठक में भी सभी पार्टियों ने गृह, शहरी विकास, राजस्व, हाउसिंग एंड कोऑपरेशन मंत्रालयों पर अपना दावा ठोका है।

सूत्रों के अनुसार राज्य के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने स्पीकर का पद लेने से इनकार कर दिया है। इसके बाद कांग्रेस ने डिप्टी सीएम और एक अतिरिक्त मंत्री पद की मांग रखी थी। यही नहीं जब से अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाने की बात हुई थी, तभी से कांग्रेस और एनसीपी के अंदर कई नेताओं ने इसके खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर दिया है। एनसीपी में भले ही अजित पवार की वापसी हो गई है लेकिन पार्टी नेताओं के बीच उन्हें लेकर अलग-अलग राय बन चुकी है।

विधानसभाध्यक्ष के चयन में हो सकती है देरी

कांग्रेस और एनसीपी के बीच उपमुख्यमंत्री पद को लेकर मचे घमासान के कारण विधानसभा अध्यक्ष के चयन में भी देरी हो रही है। अब आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि तीनों पार्टियां मिलकर प्रदेष के विकास को आगे बढ़ा पाती है या फिर आपस में उलझ कर रह जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here