Home Politics नाथी का बाड़ा पर बवालः उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रेस वार्ता...

नाथी का बाड़ा पर बवालः उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रेस वार्ता कर शिक्षा मंत्री को घेरा

445
0
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए

The Angle
जयपुर।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के नाथी का बाड़ा वाले बयान पर घिर गए है। भाजपा लगातार डोटासरा और कांग्रेस को उनके इस बयान पर घेर रही है। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड ने आज एक प्रेस काॅन्फ्रेंस के जरिए शिक्षा मंत्री पर निशाना साधा है।

शिक्षा मंत्री ने किया शिक्षकों का अपमान- राजेंद्र राठौड़

राजेंद्र राठौड ने पीसी के माध्यम से कहा की राजस्थान के इतिहास में यह पहली घटना है जब शिक्षा मंत्री ने इस तरह से षिक्षकों को अपमानित किया है। एक तरफ तो हम इस भाव को मानते है की गुरू गोविंद दोउ खडे, काके लागू पांव और दूसरी तरफ राजस्थान के शिक्षा मंत्री शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार कर उन्हें धक्का देने की बात करते है।

अभिमानी है गोविंद सिंह डोटासरा-उपनेता प्रतिपक्ष

उपनेता प्रतिपक्ष राठौड ने गोविंद सिंह डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा की उनका घर तो नाथी का बाडा हो भी नहीं सकता और ऐसा कह कर नाथी के बाडे का ही अपमान किया जा रहा है। वहीं राजेंद्र राठौड ने गोविंद सिंह डोटासरा को अभिमानी और गुरूर के साथ लोकतंत्र में राजशाही ओढने वाला व्यक्ति कहा। उन्होने कहा की नाथी का बाडा तो हमारे लोगों के घर होते है जो सुबह से शाम तक हम कार्यकर्ताओं के बीच में बैठकर उनकी बात करते है और मैं तो सुबह 5 बजे उठकर लोगों से मिलना जुलना प्रारंभ कर देता हूं।

गौरतलब है की हाल ही में शिक्षा मंत्री का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होने अपने घर आए षिक्षक को फटकार कर कहा था की मेरा घर कोई नाथी का बाड़ा नहीं है। डोटासरा के इस बयान पर बीजेपी ने उन्हें जमकर घेरा है। वही बीजेपी ने इस पर चुनावी नारा भी बना लिया है और अपनी सभाओं में इसका भरपूर इस्तेमाल कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here