Home Business 3 दिवसीय दौरे पर वायनाड पहुंचे राहुल गांधी, पीएम मोदी को लेकर...

3 दिवसीय दौरे पर वायनाड पहुंचे राहुल गांधी, पीएम मोदी को लेकर किया ये बड़ा दावा

807
0
वायनाड में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सांसद राहुल गांधी

द एंगल।

तिरुअनंतपुरम।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी आज से अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर मीडिया से बात की। राहुल गांधी ने कहा कि केरल के लोगों ने कोरोना के खिलाफ अच्छी लड़ाई लड़ी है। वायनाड की स्थिति भी काफी बेहतर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति नहीं करनी चाहिए। मैंने पहले ही कहा था कि कोरोना के कारण हमें बहुत समस्या होने वाली है। अब एक-दूसरे पर आरोप लगाने से कोई फायदा नहीं है।

वायनाड सांसद ने केंद्र पर लगाया सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप

वहीं केंद्र सरकार पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र तमाम एजेंसियों को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई राजनीतिक रूप से उनके कहे मुताबिक काम नहीं करता है, तो उन्हें लगता है कि वे CBI और ED के जरिए उनपर दबाव बना सकते हैं। हाल ही में फारुख अब्दुल्ला से हुई ED की पूछताछ पर राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा सरकार एजेंसियों को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है। कई लोग इसका सामना कर रहे हैं, मैं भी इसका सामना कर रहा हूं। मेरे खिलाफ कई मामले हैं।

चीन मुद्दे पर देश को बताने के लिए पीएम के पास कुछ नहीं- राहुल गांधी

वहीं आज शाम 6 बजे होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी क्या बोलेंगे, यह तो मैं नहीं बता सकता, लेकिन मैं सुनना चाहूंगा कि वे चीनी सैनिकों के बारे में क्या बोलते हैं। मुझे नहीं लगता कि दुनिया में ऐसा कोई देश है, जो अपनी जमीन पर घुसपैठ पर चुप रहेगा। मैं चाहूंगा कि पीएम इस पर बताएं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पीएम के पास देश की जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे यकीन है कि अपने संबोधन में वे चीन शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे। हम उनकी पीसी देखेंगे।

सीएए पर राहुल गांधी ने कहा कि हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है। हमारा विचार लोगों को एकजुट करना है। भाजपा को इस बात पर बोलना चाहिए कि चीनी हमारी जमीन में क्यों बैठे हैं। उन्होंने हमारी जमीन के 12 हजार स्क्वायर किलोमीटर इलाके में अतिक्रमण किया है और हमारे पीएम झूठ बोल रहे हैं कि किसी ने कोई जमीन नहीं ली।

प्रधानमंत्री ने कमजोर किया देश का बुनियादी ढांचा- राहुल गांधी

वहीं देश की कमजोर हुई अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के बुनियादी ढांचे को कमजोर किया है। यह बहुत महत्वपूर्ण है और हर भारतीय को यह समझना चाहिए। राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने के लिए कोई कोशिश नहीं की। बिना तैयारी लॉकडाउन लगाने की वजह से लोगों को कई तरह की समस्याएं हुई।

राहुल गांधी ने कमलनाथ के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विवादित बयान को लेकर कहा, ‘कमलनाथ जी हमारी पार्टी से हैं, लेकिन व्‍यक्तिगत तौर पर मैं ऐसी भाषा को पसंद नहीं करता हूं। मैं इस तरह की भाषा को कभी बढ़ावा नहीं देता, फिर चाहे वह कोई भी क्‍यों न हो। यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here