Home National राहुल गांधी ने किया वादा, सत्ता में आए तो गरीबों को हर...

राहुल गांधी ने किया वादा, सत्ता में आए तो गरीबों को हर साल मिलेंगे 72 हजार रुपए, ये है योजना

552
0
केरल के भगवान महाविष्णु मंदिर में पूजा-अर्चना करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी

The Angle

नई दिल्ली।

केरल में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यूडीएफ की सरकार बनने पर ‘न्यूनतम आय योजना’ (न्याय) के तहत राज्य के हर गरीब व्यक्ति को ‘निश्चित रूप से’ हर महीने छह हजार रुपए मिलेंगे। मानन्थावाद्य वेल्लमुंडा में आयोजित यूडीएफ की बैठक में गांधी ने कहा कि यूडीएफ कुछ क्रांतिकारी प्रस्ताव तैयार कर रहा है। किसी भी भारतीय राज्य में पहले कभी ऐसा प्रयास नहीं किया गया है। तिरूनेल्ली में भगवान महाविष्णु के प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सभा स्थल पर पहुंचे गांधी ने कहा कि न्याय का विचार बहुत सामान्य है।

गरीबों के खाते में हर साल डाले जाएंगे 72 हजार रुपए

लोकसभा में वायनाड सीट से सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि विचार यह है कि हम केरल के सबसे गरीब लोगों के हाथों में सीधे तौर पर पैसा देने जा रहे हैं। छोटी रकम नहीं, केरल के हर गरीब व्यक्ति को निश्चित रूप से छह हजार रुपए महीना यानि 72,000 रुपए सालाना- उसके खाते में मिलेंगे।

राहुल गांधी जनसभाओं में न्याय योजना पर दे रहे जोर

बता दें राहुल गांधी ने अपनी जनसभाओं में न्याय योजना पर तवज्जो बढ़ा दी है। जाहिर तौर पर वे सत्तारूढ़ वाम सरकार का मुकाबला करने के लिए ऐसा कर रहे हैं, जो अहम चुनाव जीतने के लिए पिछले पांच वर्षों में लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं को मुद्दा बना रही है। बीते पांच सालों में, पी. विजयन के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन में काफी इज़ाफा किया है।

2016 में 600 रुपए दी योजना के तहत दी जाने वाली पेंशन की राशि

साल 2016 में जब यूडीएफ सत्ता से गई थी तो यह कल्याणकारी पेंशन 600 रुपए थी, जो अब 1600 रुपए प्रति महीना है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान लाए गए न्याय के विचार के बारे में गांधी ने कहा था कि यह व्यापक परिवर्तनकारी है और गरीबी पर अंतिम प्रहार की शुरुआत करेगी। पिछले हफ्ते, कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने कहा था कि वह इस योजना को केरल में ‘परखना’ चाहते हैं, क्योंकि अगर यह यहां कामयाब हो गई, तो वे इसे देश के कांग्रेस शासित सभी राज्यों में लागू करना चाहते हैं। इससे पहले गांधी वायनाड में तिरुनेल्ली मंदिर गए जिसका उनके साथ एक भावनात्मक जुड़ाव है। उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की अस्थियों के कलश को 1991 में जिस पापनाशिनी में विसर्जित किया गया था, वह भगवान महाविष्णु के प्रसिद्ध मंदिर से संबंधित है।

2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी की थी इसी मंदिर में पूजा

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल के साथ मंदिर में दर्शन करने के बाद गांधी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि आज तड़के वायनाड के तिरुनेल्ली मंदिर गए। इस स्थान का शांत वातावरण लंबे समय तक सुकून देता है। उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान 2019 में भी इस मंदिर में पूजा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here