Home Education राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षा शुरू, कोराेना गाइडलाइन्स की कराई...

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षा शुरू, कोराेना गाइडलाइन्स की कराई गई पालना

514
0

दा एंगल।
जयपुर।
प्रदेश में आज से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। पूरक परीक्षा के आयोजन के लिए बोर्ड ने पूरी तैयारियां कर ली थी। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से निपट गई। यह परीक्षा 12 सितंबर तक चलेगी। प्रदेश में 235 परीक्षा केंद्रों में एक लाख 23 हजार विद्यार्थी इस परीक्षा में पंजीकृत हुए हैं।

राजस्थान बोर्ड ने 235 केंद्र बनाए

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. डीपी जारोली ने बताया कि वर्ष-2020 की पूरक परीक्षाओं के लिए कुल 1,23,148 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए। इनमें सर्वाधिक 93,700 परीक्षार्थी 10वीं पूरक परीक्षा में हैं, जबकि 12वीं समकक्ष पूरक परीक्षाओं में 38,500 बैठेंगे।
जयपुर जिले में सर्वाधिक परीक्षा केंद्र 21, अलवर में 14, झुंझुनूं में 12, उदयपुर, जोधपुर और चूरू 10-10, नागौर, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, भरतपुर, बीकानेर, कोटा और पाली 8-8, चित्तौडगढ़, दौसा, राजसमंद, अजमेर, बांसवाड़ा और बाड़मेर 7-7, डूंगरपुर, जालोर, झालावाड़ और सीकर में 6-6, टोंक, बारां और हनुमानगढ़ में 5-5, बूंदी, धौलपुर, करौली और प्रतापगढ़ में 4-4, सवाईमाधोपुर में 3 और जैसलमेर 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

प्रश्न पत्र थानों में रखवाए

सभी परीक्षा केंद्रों के प्रश्नपत्र पास के पुलिस थानों में रखवाए गए। परीक्षा खत्म होने के दिन ही सभी आंसरशीट बोर्ड भिजवाई जाएंगी। जिसके लिए राज्य में 28 उत्तरपुस्तिका केंद्र भी बनाए गए हैं। बोर्ड को निर्देश हैं कि परीक्षा से पूर्व परीक्षा केंद्रों को स्थानीय निकाय के सहयोग से सैनिटाइज कराया जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन के सहयोग से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई।

परीक्षार्थियों के हाथ सैनिटाइजर कराने के लिए सैनिटाइजर व साबुन के लिए विशेष बजट भी दिया गया है। बोर्ड ने पहले ही अभिभावकों को सलाह दी गई थी कि वे परीक्षार्थी के साथ सैनिटाइजर व पीने के पानी की बोतल साथ लेकर भेजें। सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर गत वर्ष की तुलना में प्रत्येक कक्ष में परीक्षार्थियों की बैठक संख्या कम की गई है। इस कारण परीक्षा केंद्रों की संख्या में लगभग 20 प्रतिशत का इजाफा किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here