महारानी कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय उद्धाटन कार्यक्रम में आज बड़ा बवाल हो गया.यहां राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष को राजस्थान यूनिवर्सिटी के ही महासचिव अरविंद जाजड़ा ने थप्पड़ जड़ दिया.इसके बाद माहौल ज्यादा ही गर्म हो गया और दोनों ही नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए.सबसे बड़ी बात तो ये है कि जिस वक्त ये वाक्या हुआ तब यहां मंच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा भी मौजूद थे.
राजस्थान यूनिवर्सिटी के महासचिव का बयान
राजस्थान यूनिवर्सिटी के महासचिव अरविंद जाजड़ा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.जाजड़ा ने कहा कि निर्मल बिना बुलाए इस कार्यक्रम में पहुंचा था.वह यूनिवर्सिटी में ना तो गुरुजनों की इज्जत करता है ना ही छात्रों की.और आज भी उसके साथ महारानी कॉलेज में कुछ असमाजिक तत्व पहुंचे थे.जिन्होंने छात्रों के साथ भी बदतमीजी की थी.इसके बाद भी बिना बुलाए निर्मल मंच पर चढ़ गय़ा और माइक छीन कर भाषण देने लगा.यही कारण था मैंने उसे रोकने की कोशिश की
आरयू के अध्यक्ष की सफाई
निर्मल चौधरी ने इस पूरे घटनाक्रम पर कहा कि मैं उस कार्यक्रम में आमंत्रित था.लेकिन जैसे ही मंच पर मुझे बुलाया गया एक असामाजित तत्व ने मुझे धक्का दिया.इस तरह खुलेआम गुंडागर्दी के खिलाफ प्रशासन को एक्शन लेना चाहिए.बात रही थप्पड़ की तो वो तो अरविंद केजरीवाल को भी पड़ा था.लेकिन आज वो दिल्ली के मुख्यमंत्री है .राजस्थान किस दिशा में जा रहा है उसका ये एक उदाहरण था.लेकिन इन सबके बाद भी मैं छात्र हितों के लिए कार्य करुंगा
एबीवीपी की प्रतिक्रिया आई सामने
इस घटना पर एबीवीपी के प्रदेशाध्यक्ष होशियार मीणा ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं। छात्रसंघ से जुड़े किसी भी कार्यक्रम में अध्यक्ष और महासचिव दोनों का बराबर का अधिकार होता है। सभी को बराबर सम्मान मिलना चाहिए। ऐसी घटनाएं चिंता का विषय है।