Home Agriculture किसान आंदोलन को मजबूत बनाने की दिशा में नागौर पहुंचे राकेश टिकैत,...

किसान आंदोलन को मजबूत बनाने की दिशा में नागौर पहुंचे राकेश टिकैत, कहा- मोदी सरकार हमारे सामने टेकेगी घुटने

300
0
Farmer Leader Rakesh Tikait

द एंगल
नागौर।
पिछले लगातार तीन महीनों से भी ज्यादा समय से कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है और अब किसान नेता इस आंदोलन को और अधिक मजबूत बनाने की कोशिश में है। इसी के तहत किसान नेता राकेश टिकैत ने आज नागौर में महापंचायत को संबोधित किया। नागौर पहुंचने से पहले राकेश टिकैत ने वीर तेजाजी महाराज के दर्शन भी किए। उन्होने कहा की हमारा आंदोलन जारी रहेगा, मोदी सरकार ही हमारे सामने घुटने टेकेगी।

महंगाई की मार जनता पर पड़ रही है

इसी के साथ राकेश टिकैत ने कहा की आने वाले दिनों में उडीसा, कर्नाटक, तमिलनाडू, आसाम और राजस्थान के अन्य जिलों में भी किसान महापंचायत आयोजित होगी। वहीं देश में बढ़ती महंगाई को लेकर टिकैत ने कहा की इस वक्त महंगाई की मार आम जनता पर पड़ रही है।

विधायकों और सांसदों की बंद हो पेंशन- राकेश टिकैत

गौरतलब है की नागौर पहुंचने पर किसान नेता डाॅ. सहदेव चैधरी सहित जिलेभर के संयुक्त किसान मोर्चा पदाधिकारियों ने राकेष टिकैत का स्वागत किया। नागौर में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होने कहा की दिव्यांगों के लिए विधानसभा और लोकसभा में आरक्षण की नीति लागू होनी चाहिए ताकि उन्हें भी अधिकार मिल सके। साथ ही विधायकों और सांसदों की पेंशन नीति बंद होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here