Home National 19 को होगी राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक, हो सकता है ये...

19 को होगी राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक, हो सकता है ये बड़ा ऐलान !

720
0

The Angle

नई दिल्ली।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण तथा उसकी देखरेख के लिए बनाए गए ट्रस्ट ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ की पहली बैठक 19 फरवरी को दिल्ली में बुलाई गई है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष का चुनाव किया जा सकता है।

 

दिल्ली स्थित ट्रस्ट के ऑफिस में रखी गई है बैठक

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रस्ट के दिल्ली ऑफिस में यह बैठक शाम को 5 बजे रखी गई है। बैठक में ट्रस्ट के 2 अतिरिक्त सदस्यों का चुनाव भी किया जा सकता है। इसके अलावा राम मंदिर निर्माण कब से शुरू करना है, इसे लेकर भी बैठक में घोषणा की जा सकती है। सूत्रों की मानें तो आगामी रामनवमी (2 अप्रैल) या अक्षय तृतीया (26 अप्रैल) से मंदिर का निर्माण शुरू करने पर सहमति बन सकती है।

 

इसी महीने दी गई थी ट्रस्ट के गठन को मंजूरी

आपको बता दें कि हाल ही में केन्द्र सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने के लिए मंजूरी दी थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में इसकी घोषणा करते हुए कहा था, कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के गठन का प्रस्ताव पारित किया है। उन्होंने बताया था कि यह ट्रस्ट अयोध्या में भगवान श्रीराम की तीर्थस्थली पर भव्य- दिव्य राम मंदिर के निर्माण और उससे संबंधित विषयों पर निर्णय लेने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा।

 

राम मंदिर ट्रस्ट में इन्हें मिली है जगह

गौरतलब है कि ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्ट में कुल 15 सदस्यों को शामिल किया गया है। ट्रस्ट में अयोध्या केस में लंबे समय से हिंदू पक्ष की पैरवी करने वाले के. परासरण को ट्रस्टी बनाया गया है। पराशरण के अलावा इस ट्रस्ट में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज, जगद्गुरु माधवाचार्य स्वामी विश्व प्रसन्नतीर्थ जी महाराज, युगपुरुष परमानंद जी महाराज और स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज भी शामिल हैं।

साथ ही अयोध्या राज परिवार के बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, होम्योपैथी के डॉक्टर और आरएसएस के अवध प्रांत के प्रांत कार्यवाहक डॉ. अनिल कुमार मिश्र भी ट्रस्ट में शामिल हैं। इनके अलावा 1989 के राम मंदिर आंदोलन में पहली ईंट रखने वाले ‘पहले कारसेवक’ कामेश्वर चौपाल, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास को भी ट्रस्ट में शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here