Home National Ramazan 2019: सहरी और इफ्तार के लिए ये है सही समय…

Ramazan 2019: सहरी और इफ्तार के लिए ये है सही समय…

779
0
जयपुर।
दुनियाभर में 5 और 6 जून को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा। इस्लाम का नौवां महीना रमजान अपने आखिरी हिस्से में आ चुका है. मंगलवार 4 जून को 29वें रोजे की सेहरी और इफ्तार की जा रही है। मंगलवार का रोजा चांद रात का रोजा भी हो सकता है. ऐसे में लोगों ने इसे खास बनाने की पूरी तैयारी भी कर ली है. रमजान बरकतों का महीना कहा जाता है जिसमें अल्लाह के बंद भूख-प्यास में सच्चे दिल से खुदा की इबादत करते हैं. पांचों वक्त की नमाज अदा करते हैं, पवित्र ग्रंथ कुरान ए पाक की तिलावत करते हैं. रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह सूर्य उगने से पहले सेहरी (एक तरह का नाश्ता) खाते हैं जिसके बाद दुआ पढ़कर रोजे की शुरुआत होती है. शाम को मगरिब की नमाज से पहले रोजा इफ्तार किया जाता है. खास बात है कि रमजान के पवित्र महीने में सहरी और रोजा इफ्तार का समय प्रतिदिन जगह के अनुसार बदलता है. इसलिए आज हम आपको रहे हैं दिल्ली, मुंबई, पटना, हैदराबाद, जयपुर, भोपाल, इंदौर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा, समेत देश के इन प्रमुख शहरों में रोजा इफ्तार समय।
#Iftar_and_Sehri_Timing

दिल्ली- NCR सहरी इफ्तार समय 4 जून: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 50 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 18 मिनट

मुंबई सहरी इफ्तार समय 4 जून: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 38 मिनट, इफ्तार- 7 बजकर 14 मिनट

इंदौर सहरी इफ्तार समय 4 जून: खत्म सहरी सुबह 04 बजकर 15 मिनट, इफ्तार- 7.13 बजे

अमरोहा सहरी इफ्तार समय 4 जून: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 51 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 04 मिनट

हैदराबाद सहरी इफ्तार समय 4 जून: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 19 मिनट, इफ्तार- 6 बजकर 49 मिनट

पटना सहरी इफ्तार समय 4 जून: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 29 मिनट, इफ्तार- 6 बजकर 39 मिनट

सहारनपुर सहरी इफ्तार समय 4 जून: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 43 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 18 मिनट

भोपाल सहरी इफ्तार समय 4 जून: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 08 मिनट, इफ्तार- 7 बजकर- 07 मिनट

जयपुर सहरी इफ्तार समय 4 जून: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 08 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 14 मिनट

अहमदाबाद सहरी इफ्तार समय 4 जून: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 28 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 24 मिनट

लखनऊ सहरी इफ्तार समय 4 जून: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 42 मिनट, इफ्तार-6 बजकर 59 मिनट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here