Home Politics पायलट के आरोपों पर रंधावा ने दे दिया है बड़ा बयान,क्या लेंगे...

पायलट के आरोपों पर रंधावा ने दे दिया है बड़ा बयान,क्या लेंगे पायलट सबक !

235
0
सुखजिंदर सिंह रंधावा (फाइल फोटो )

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा इन दिनों राजस्थान के तमाम जिलों के दौरे कर रहे है.वही आज बीकानेर के दौरे से प्रभारी जयपुर पहुंचे थे.और बीकानेर से आते ही रंधावा सबसे पहले विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे.रंधावा की इस मुलाकात के कई मायने भी निकाले जा रहे है .

रंधावा ने पायलट पर दिया बड़ा बयान

प्रभारी ने सचिन पायलट के तमाम आरोपों और कार्यवाई की मांग पर बड़ा बयान दिया है.और अपने इस बयान से प्रभारी ने नई चर्चाएं छेड़ दी है .प्रभारी ने कहा कि कोरोना से पहले जो बगावत हुई,उन पास्ट की बातों पर अब नहीं चलना चाहे. मैं अब फ्यूचर की बात कर रहा हूं.कांग्रेस को अब फ्यूचर के बारे में सोचना चाहिए.और जो पास्ट है उससे सबको सबक लेना चाहिए.

रंधावा करेंगे हारे हुए प्रत्याशियों से संवाद

सुखजिंदर सिंह रंधावा अब हारे हुए उम्मीदवारों से भी वन 2 वन चर्चा करेंगे.उन्होने बताया कि अब जल्द ही उनको भी बुलाया जाएगा.उन्होंने कहा कि कई बार हम एक साथ बात करते है तो अपने मन की बात नहीं कर सकते,इसलिए हम अकेले उनसे बात करेंगे.हारे उम्मीदवारों को टिकट दिया था तो स्वाभाविक है, हम उनकी मन की बात भी सुनेंगे।

मंत्रियों को प्रभारी की नसीहत

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी आज मंत्रियों को लेकर भी सख्त दिखे.उन्होने कहा कि मैंने मंत्रियों से भी मुलाकात की है .मैंने उनको कहा है कि आप मंत्रियों के लिए तो काम कर ही रहे हो लेकिन अब संगठन के लिए भी काम करों.चुनावों के समय हम वोट लेने जाएंगे उस समय संगठन ही काम आएगा। चुनावों में सरकार की बात उतनी काम नहीं आएगी। इसलिए हमें संगठन को मजबूत करने के लिए सभी से बात की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here