Home International Health कोटा के एमबीएस अस्पताल में सामने आया हैरान कर देने वाला मामला,...

कोटा के एमबीएस अस्पताल में सामने आया हैरान कर देने वाला मामला, महिला की आंख कुतर गया चूहा

437
0
MBS Hospital in Kota

The Angle
कोटा।
कोटा के एमबीएस अस्पताल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल के न्यूरो स्ट्राॅक विभाग में भर्ती एक महिला की आंख चूहा कुतर गया है। मरीज पिछले 46 दिनों से पैरेलाइज्ड अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती हैं इस कारण मरीज हिल भी नहीं सकती है। इस घटना के बाद अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान खड़े होते है। वहीं अस्पताल प्रशासन लगातार मामले को दबाने की कोशिश में लगा हुआ हैं। अस्पताल प्रशासन का कहना है की आईसीयू वार्ड में चूहा हो ही नहीं सकता जबकि महिला के परिजन दावा कर रहे है की चूहे ने ही महिला की आंख कुतरी है।

नींद टूटी तो महिला की आंख से टपक रहा था खून

वार्ड में महिला के साथ उनके पति थे। मरीज के पति के अनुसार जब रात को तीन बजे करीब उनकी पत्नी ने थोड़ी गर्दन हिलाई तो उनकी नींद टूटी तब उन्होने देखा की महिला की आंख से खून टपक रहा है। जिसके बाद उन्होने तुरंत चिकित्सकों से संपर्क किया। चिकित्सकों ने नेत्र रोग विभाग से संपर्क करने को कहा और जहां उन्हें उपचार के लिए कहा गया और कहा की जरूरत होगी तो मरीज की आंख की सर्जरी करा दी जाएगी।

मरीज के परिजनों की भी है जिम्मेदारी

एमबीएस अस्पताल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट डॉ समीर टंडन का कहना है कि चूहे ने न्यूरो स्ट्रोक आईसीयू में मरीज को काटा है या नहीं इस मामले की जांच करवा रहे हैं। उन्होंने संदेह जताते हुए कहा कि इसमें अस्पताल प्रबंधन की गलती है या किसी और इसकी भी पड़ताल होगी। मरीज के परिजन को भी आईसीयू में एंट्री रहती है। ऐसे में जब वे वहां पर मौजूद थे, तब उनकी भी जिम्मेदारी थी। हम ये नहीं कह सकते कि हमारी गलती इसमें नहीं है। इस संबंध में वॉर्ड इंचार्ज और प्रभारियों से भी रिपोर्ट मांगी गई है। उनकी लापरवाही सामने आती है, तो जांच हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here