Home Agriculture प्रधानमंत्री की मन की बात पर किसान नेता राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया,...

प्रधानमंत्री की मन की बात पर किसान नेता राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया, क्या सिर्फ प्रधानमंत्री का है तिरंगा?

384
0

द एंगल
नई दिल्ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में तिरंगे के अपमान वाली वात पर किसान नेता राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया सामने आई है। राकेश टिकैत ने कहा की जिसने भी तिरंगे का अपमान किया है, उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए। पूरा देश तिरंगे से प्यार करता है। इसी के साथ टिकैत ने कहा की क्या तिरंगा सिर्फ प्रधानमंत्री का है?

बंदूक की नोक पर नहीं होगी वार्ता- टिकैत

वहीं कृषि कानूनों पर सरकार और किसान संगठन की वार्ता को लेकर राकेश टिकैत ने कहा की बंदूक की नोक पर बातचीत नहीं होगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक के दौरान कहा था की किसानों से बातचीत के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जो पेष की है, वो अब भी बरकरार है। पीएम ने कहा की किसानों की एक काॅल पर सरकार उनसे बात करने को तैयार है।

गौरतलब है की किसान आंदोलन का 67वें दिन किसान नेताओं और सरकार के बीच अगली बातचीत की तारीख तय हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप के बाद सरकार 2 फरवरी को किसानों के साथ 13वें राउंड की बैठक करेगी। मोदी ने शनिवार को हुई ऑल पार्टी मीटिंग में कहा था कि सरकार किसानों से बात करने के लिए हमेशा तैयार है।

वहीं इससे पहले गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में लाल किले पर तिरंगे के अपमान को लेकर आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टिप्पणी की है। जिसके बाद किसान नेता राकेष टिकैत का बयान भी सामने आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here