Home Politics राजस्थान विधानसभा में हंगामा, स्पीकर और विधायक रमेश मीणा के बीच तीखी...

राजस्थान विधानसभा में हंगामा, स्पीकर और विधायक रमेश मीणा के बीच तीखी नोक-झोंक

750
0

The Angle
जयपुर।
राजस्थान विधानसभा में आज प्रश्नकाल में कई मुद्दों को लेकर बहस हुई। इस दौरान विधानसभा में स्पीकर सीपी जोशी और रमेश मीणा के बीच तीखी नोेक-झोंक भी हुई। दरअसल, प्रश्नकाल के दौरान रमेश मीणा अपनी जगह की दूसरी जगह बोलने लगे। इस पर स्पीकर ने उन्हें अपनी जगह बोलने के लिए कहा। कांग्रेस विधायक रमेश मीणा स्पीकर के बोलने के बाद भी नहीं रुके और लगातार बोलते रहे।

सदन का माहौल हुआ गरम

आज एक बार फिर राजस्थान विधानसभा में सदन का माहौल गरमा गया। नौबत यहां तक आ गई कि विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने तो यहां तक कह दिया कि मुझे चाहें तो आप इस पद से हटा सकते हैं। लेकिन मैं निष्पक्ष रूप से सदन के नियमों को लागू करूंगा। दरअसल प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान जैसे ही कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री रमेश मीणा प्रश्न पूछने का नंबर आया तो उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई कि वो किसी दूसरे की जगह पर जाकर सवाल नहीं पूछेंगे। मीणा ने इस बात पर नाराजगी जताई कि उनकी जगह बदल दी गई है। रमेश मीणा ने इस बात के लिए सीपी जोशी को जिम्मेदार ठहराया।

राजस्थान विधानसभा में बैठने की व्यवस्था बदली

यह विवाद इसलिए हुआ कि राजस्थान विधानसभा में कोरोना के चलते सदन में बैठने की व्यवस्था बदली गई है। रमेश मीणा की जहां पर व्यवस्था हुई है वहां उनके आगे माइक नहीं था। रमेश मीणा ने दूसरी जगह जाकर प्रश्न पूछने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच तीखी नोंक-झोंक हो गई। प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद स्पीकर सीपी जोशी ने चीफ व्हिप और संसदीय कार्यमंत्री को रमेण मीणा की आपत्ति पर फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने सदन में यहां तक कह दिया कि सदन में उनकी अवहेलना हो रही है। स्पीकर ने सभी विधायकों को सदन को मर्यादित रूप से चलाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि सदन में जनता से जुड़े मुद्दे उठाए जाए जिससे जनता के काम हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here