Home Politics राजस्थान यूनिवर्सिटी में नामांकन के दौरान हुआ हंगामा, पुलिस ने कई छात्र...

राजस्थान यूनिवर्सिटी में नामांकन के दौरान हुआ हंगामा, पुलिस ने कई छात्र नेताओं को लिया हिरासत में

333
0

द एंगल

जयपुर.

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव से पहले नामांकन के दौरान जयपुर के राजस्थान यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा शुरू हुआ। अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी के नामांकन के दौरान राजस्थान यूनिवर्सिटी में घमासान हुआ, इसी बीच पुलिसकर्मियों ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया और लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हुए। घायल कई छात्रों को अस्पताल ले जाया गया। वहीं 8 छात्र नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

लाठीचार्ज के बाद निर्मल के समर्थक एबीवीपी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के गेट पर शुरू किया धरना

राजस्थान यूनिवर्सिटी में निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी के समर्थक जेएलएन मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान जाम लग गया। जानकारी मिली है कि नामांकन के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन कर कुछ छात्र नेताओं के समर्थक जबरन कैंपस में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस के मनाही के बावजूद प्रदर्शन कर रहे छात्र पुलिस की बात ना मानने पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के दौरान उम्मीदवार निर्मल चौधरी सहित 20 से ज्यादा स्टूडेंट्स घायल हो गए हैं। घायल कई छात्र को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं छात्र ने भी दो पुलिस अधिकारी पर हमला किया। लाठीचार्ज के दौरान स्टूडेंट्स भी पुलिस वालों से भिड़ गए, पुलिसवाले से झूमाझटकी करने लगे।

पुलिस ने निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी के समर्थकों की गाड़ियों पर भी जमकर लाठी बरसाई और एसयूवी के कांच तोड़ दिए। वहीं पुलिस के लाठीचार्ज में कई एबीवीपी छात्रनेताओं को भी चोट आई है। बताया जा रहा है कि एबीवीपी के अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी नरेन्द्र यादव बेहोश भी हो गए। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी को भी कई चोटें आई हैं। लाठीचार्ज के बाद निर्मल के समर्थक गांधी नगर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। वहीं एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर ही धरना दिया।

8 छात्र नेताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में

आपको बता दें की 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होना जा रहे है। छात्रसंघ चुनाव के परिणाम 27 अगस्त को घोषित किया जाएगा। वहीं छात्रसंघ चुनाव के लिए आज से नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख थी। लेकिन नामांकन पत्र दाखिल करने का यह मौका शक्ति प्रदर्शन में बदल गया। फिलहाल राजस्थान यूनिवर्सिटी में हुए हंगामे को लेकर 8 छात्र नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेने की खबर है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here