Home Politics राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर सचिन पायलट ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर सचिन पायलट ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

670
0
Sachin Pilot, Congress Leader

The Angle
जयपुर।
आज स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि है। सचिन पायलट ने दौसा जाकर अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए पौधारोपण किया। इस मौके पर पायलट ने किसी भी प्रकार की कोई राजनीतिक बात नहीं की। पायलट ने कहा की पूर्ण तत्परता व समर्पण के साथ देशसेवा के लिए मेरे पूज्य पिताजी स्व. राजेश पायलट का दृढ संकल्प व कर्मभूमि से जुड़ाव हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

पिता के आदर्शों के प्रति समर्पित रहना मेरे जीवन का ध्येय-सचिन पायलट

इसी के साथ पायलट ने ट्वीट कर कहा की किसान, युवा व समाज के प्रत्येक वर्ग के हित व जनकल्याण के प्रति उनके विचार व कार्य सदैव मेरा मार्गदर्शन करते रहेंगे। उनके आदर्शों के प्रति समर्पित रहना ही मेरे जीवन का ध्येय है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी श्रद्धांजलि

वहीं आज ट्वीटर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित सभी कांग्रेसी नेताओं ने राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। बता दे राजेश पायलट की मृत्यु 11 जून 2000 को एक सड़क हादसे में हो गई थी। वे पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा राजस्थान के दौसा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से कई बार सांसद रहे है।राजेश पायलटजी ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय वायुसेना कि तरफ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। परंतु जन सेवा की भावना से प्रेरित होकर वायुसेना से इस्तीफा देकर राजनीति में प्रवेश किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here