Home Agriculture किसानों के समर्थन में दो दिवसीय टोंक के दौरे पर सचिन पायलट,...

किसानों के समर्थन में दो दिवसीय टोंक के दौरे पर सचिन पायलट, कहा-अहंकार छोडे केंद्र सरकार, माने किसानों की बात

395
0

द एंगल
टोंक।
किसानों का आंदोलन लगातार 46 दिन से जारी है। कडाके की ठंड में भी किसान दिल्ली की सडकों पर डटा हुआ है। वहीं किसानों को समझाने के लिए एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों को कृषि कानूनों के फायदे बता रही है तो वहीं राजस्थान में कांग्रेस पार्टी किसान बचाओ, देश बचाओ अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत कांग्रेस के नेता किसानों से मिल कर उन्हें केंद्र के कृषि कानूनों से होने वाले नुकसान बता रहे है। साथ ही अपने हक के लिए जागरूक कर रहे है। वहीं सचिन पायलट आज टोंक के दौरे पर हैं।

जनता के प्यार और समर्थन के साथ आगे बढता रहूंगा-पायलट

किसान बचाओ, देश बचाओ अभियान के तहत आज राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्र और कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता सचिन पायलट टोंक के दो दिवसीय दौरे पर है। पायलट यहां किसानों के समर्थन में और कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद कर करेंगे।

टोंक में किसानों से रूबरू होते हुए सचिन पायलट ने कहा की सच बोलने से मुझे कोई नहीं रोक सकता, मैं हमेशा सच के साथ हक की लडाई लडूंगा, चाहे उसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पडे। इसी के साथ पायलट ने कहा की जनता का प्यार और समर्थन मुझे हमेशा ताकत देता है, मैं इसी प्यार और समर्थन के साथ हमेशा आगे बढता रहूंगा।

किसानों को समझ आए कानून तो कांग्रेस वापस लेगी आंदोलन

वहीं सचिन पायलट ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा की केंद्र सरकार मेरे क्षेत्र में आकर किसानों को कृषि कानून के फायदे समझाए। अगर किसानों को ये तीनों काले कानून समझ आ गए तो कांग्रेस अपना आंदोलन वापस ले लेगी। पायलट ने कहा की केंद्र सरकार को तानाशाही और अहंकार छोड कर किसानों की बात माननी चाहिए। उन्होने कहा की सरकार चंद लोगों के दबाव में किसानों की बात नहीं मान रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here