Home Entertainment संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को मिली राहत

संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को मिली राहत

454
0

The Angle
एंटरटेंमेंट।
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को बड़ी राहत मिली है। फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. जिसका मतलब आलिया की ये फिल्म अपने तय शेड्यूल पर रिलीज होगी। रियल गंगूबाई के परिवार ने इस फिल्म पर सवाल उठाए थे। खुद को गंगूबाई का गोद लिया हुआ बेटा बताने वाले एक व्यक्ति ने याचिका दाखिल की थी।

प्रभावशाली महिला के जीवन पर आधारित है ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’

उसका कहना था कि फिल्म में गंगूबाई का अपमान किया गया है। इसके जवाब में फिल्म निर्माता ने दलील दी थी कि न तो याचिकाकर्ता के पास गंगूबाई का गोद लिया हुआ बेटा होने का सबूत है, न ही वह साबित कर पा रहा है कि फिल्म से उसे क्या नुकसान हो रहा है। शुक्रवार को रिलीज होने जा रही यह फिल्म मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा में काफी प्रभावशाली रही महिला के जीवन पर आधारित है।

रिलीज के एक दिन पहले फिल्म का नाम बदलना संभव नहीं

वहीं सुनवाई के दौरान संजय लीला भंसाली के अधिवक्ता ने फिल्म का नाम बदलने में असमर्थता जताई। उन्होने कहा कि फिल्म की रिलीज में एक ही दिन बचा है। ऐेसे में नाम बदलना संभव नहीं है। वहीं वकील सुंदरम का कहना है कि कई महीनों से फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का प्रचार हो रहा है। याचिकाकर्ता कुछ ही समय पहले अचानक सक्रिय हुआ है।

आलिया की अब तक की सबसे दमदार फिल्म

फिल्म का मुख्य किरदार आलिया भट्ट निभा रही है। अब तक के दिखाए ट्रेलर से पता चला रहा है कि आलिया अपने किरदार के साथ पूरा इंसाफ कर रही है। माना जा रहा है कि आलिया के अब के करियर में फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ एक मास्टर स्ट्रोक साबित होने वाली है। अब बाॅक्स ऑफिस पर फिल्म कैसी जाती है। यह तो 25 फरवरी यानि कल ही पता चल पाएगा कि जनता ने गंगूबाई को स्वीकारा या नकार दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here