Home Education रीट पेपर लीक की आशंका के बीच सतीश पूनिया ने राज्य सरकार...

रीट पेपर लीक की आशंका के बीच सतीश पूनिया ने राज्य सरकार को नेटबंदी पर भी घेरा

94
0
रीट पेपर लीक की आशंका के बीच सतीश पूनिया ने राज्य सरकार को नेटबंदी पर भी घेरा

The Angle

जयपुर।

प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आशंका के बीच कई जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सुबह से ही अलग-अलग जगह पर पेपर लीक से जुड़े संदिग्धों को पकड़ने की कार्रवाई हो रही है। इस बीच बीजेपी पेपर लीक और इंटरनेट बंदी को लेकर गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बीजेपी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पेपर लीक बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। सरकार की मिलीभगत के बगैर यह संभव नहीं है। पेपर लीक रोकने के लिए इंटरनेट बंद किया जा रहा है, लेकिन यह कोई स्थाई समाधान नहीं है।

सतीश पूनिया बोले- 18 पेपर लीक कांग्रेस सरकार के खाते में

पूनिया ने कहा कि प्रदेश में लगातार पेपर लीक के मामले हो रहे हैं। कांग्रेस के साढ़े 4 साल का काला धब्बा पेपर लीक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नौजवानों के सपने तोड़ने का काम किया है। पेपर लीक की घटना से युवा अवसाद में जाकर आत्महत्या कर रहे हैं। सतीश पूनिया ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार माने या न माने, लेकिन 18 पेपर लीक कांग्रेस के खाते में हैं। यह लापरवाही कांग्रेस की कमजोरी साबित करती है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार वीक है इसलिए पेपर लीक हो रहा है। सरकार की मर्जी के खिलाफ पेपर आउट नहीं हो सकता है।

जो सरकार जम्मू-कश्मीर में नेटबंदी पर सवाल उठाती थी, वही पेपर लीक रोकने के लिए नेटबंदी कर रही- पूनिया

पेपर लीक रोकने के लिए इंटरनेट बंद करने पर पूनिया ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जब नेट बंदी होती थी, तो यही सरकार सवाल उठाती थी। लेकिन पेपर लीक पेपर की घटनाओं की रोकथाम के लिए नेट बंद कर रही है। ये कोई स्थाई समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के पास में रोड मैप नहीं है कि पेपर लीक पर कैसे लगाम लगाए। गिरोह पूरी तरीके से अपनी जड़े अंदर तक जमा हुए हैं।

भाजयुमो राजस्थान विधानसभा का करेगा घेराव, सतीश पूनिया ने दी जानकारी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पेपर लीक, बिगड़ी कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, किसान कर्ज माफी समेत कई जनहित के मुद्दों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा विधानसभा का घेराव करेगा। मार्च के पहले सप्ताह में घेराव का कार्यक्रम होगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने इसकी तैयारियों को लेकर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ओर पदाधिकारियों की पार्टी प्रदेश कार्यालय में बैठक ली। बैठक के बाद पूनिया ने कहा कि पेपर लीक सबसे बड़ा मुद्दा है। सैंकड़ों युवाओं ने आत्महत्या की है। इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। अब पानी सिर से गुजर गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी युवा मोर्चा ने आंदोलन की तैयारी की है। यह आंदोलन युवाओं की आवाज बनेगा।

Previous articleबीकानेर पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र, स्वामी केशवानंद कृषि यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल
Next articleनीतीश सरकार पर अमित शाह ने बिहार में बोला जोरदार हमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here