Home Crime जालोर में बच्चे की मौत मामले पर निकलेगी SC-ST वर्ग की रैली,...

जालोर में बच्चे की मौत मामले पर निकलेगी SC-ST वर्ग की रैली, मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन

298
0

द एंगल

जयपुर.

जालोर में दलित बच्चे की मौत के मामले में अब एससी-एसटी वर्ग जयपुर में 24 अगस्त को आक्रोश रैली निकालेगा। बताया जा रहा है कि इस रैली में शामिल सभी लोग सफेद ड्रेस पहन कर विरोध करेंगे।

SC-ST वर्ग के लोग शहीद स्मारक गवर्नमेंट हॉस्टल पर होंगे एकत्रित

आपको बता दें की जालोर में दलित बच्चे के मौत के मामले पर एससी- एसटी वर्ग पिछले कई दिनो से विरोध जता रहा है। लेकिन अब इन लोगों ने सड़क पर उतरने का फैसला किया है। अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण संयुक्त संघर्ष समिति के संरक्षक और पूर्व आईएएस महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेशभर के एससी एसटी वर्ग के लोग कल शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर शांति मार्च के रूप में सिविल लाइंस फाटक जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे।

किसी भी राजनीतिक पार्टी के झंडे का इस्तेमाल नहीं करेंगे- अनिल गोठवाल

संघर्ष समिति के अनिल गोठवाल ने कहा कि इस रैली में  किसी भी तरह के किसी भी राजनीतिक पार्टी का झंडा इस्तेमाल नहीं करेंगे, न ही किसी के खिलाफ और न ही किसी के पक्ष में हम नारे लगाएंगे। ये रैली समाज को मिले संवैधानिक अधिकारों के लिए निकाली जा रही है। पूर्ण रूप से ये रैली शांति मार्च के रूप में होगी। इसलिए हमने रैली में शामिल होने वाले समाज के सभी लोगों को आग्रह किया है कि वह सफेद ड्रेस पहनकर आएं। रैली में किसी भी तरह की कोई न्यूसेंस नहीं हो इसके लिए संघर्ष समिति की एक और टीम बनाई गई है, जो इस बात का विशेष ध्यान रखेगी। यह सिर्फ आक्रोश है जो शांतिपूर्ण तरीके से हम सरकार के सामने रखेंगे। इस रैली में एससी एसटी वर्ग के मौजूदा और सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों के साथ समाज के बड़ी संख्या में युवा, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल होंगी।

मटका छूने से दलित बच्चे की की थी पिटाई

बताया जा रहा है कि जालोर में एक दलित बच्चे के घड़े से पानी पी लेने पर स्कूल के शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी थी जिसके बाद अस्पताल में इलाज़ के दौरान छात्र की मौत हो गई थी। इस मामले पर अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण संयुक्त संघर्ष समिति के संरक्षक पूर्व आईएएस महेंद्र सिंह ने बताया कि राजस्थान में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे है। इसी को लेकर एससी-एसटी वर्ग के लोगों ने सड़कों पर उतने का फैसला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here