Home Entertainment ‘स्टार्स का स्कूल, घर में रहो कूल’ कैंपेन की हुई शुरुआत

‘स्टार्स का स्कूल, घर में रहो कूल’ कैंपेन की हुई शुरुआत

459
0

द एंगल।

एंटरटेनमेंट डेस्क।

अब जबकि भारत कोविड 19 पैनडेमिक के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई में, लॉकडाउन के दूसरे चरण में पहुँच गया है, सभी नागरिकों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है और जो लोग ज़रूरी और आवश्यक सेवाएँ देने के लिए बाहर निकल रहे हैं उन्हें सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई है। कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए ये उपाय बेहद ज़रूरी हैं।

स्टार्स का स्कूल, घर में रहो कूल कैंपेन हुआ शुरु

ऐसे में News18 India ने पॉजिटिव और हैल्दी रहने के लिए एक विशेष कैंपेन शुरु किया है। ‘स्टार्स का स्कूल, घर में रहो कूल’ इस कैंपेन के ज़रिए चैनल अपने दर्शकों से अपील करता है कि वो इस वैश्विक महामारी के दौर में, अपना हौसला बुलंद रखें और सकारात्मक सोच के साथ घरों में ही रहें।

कैंपेन से टीवी जगत के मशहूर कलाकार जुड़े

इस कैंपेन में टेलीविज़न जगत के नामी गिरामी सितारे अपने फ़ैन्स से अपने ही अंदाज़ में अपील करते नज़र आएँगे। टीवी के मशहूर कलाकार दिव्यांका त्रिपाठी, शीन दास, भूमिका गुरुंग, निमरित कौर, नायरा बैनर्जी, अर्जुन बिजलानी और शरद मल्होत्रा जैसे दर्जनों कलाकार अभी से जुड़ चुके हैं। इनके अलावा हिना ख़ान, रुबीना दिलैक, सुरभि चंदना, मोहित मलिक, मोहसिन ख़ान जैसे कई दिग्गज सितारे भी इस मुहिम से जोड़े जाएँगे। ये सभी सितारे अपने ही अंदाज़ में एक ख़ास मैसेज के ज़रिए दर्शकों से पॉज़िटिव, रचनात्मक, और ख़ुश रहने के टिप्स देंगे और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करेंगे। चैनल अपने दर्शकों को प्रोत्साहित करने के लिए, दिन के समय में इन संदेशों का प्रसारण करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here