Home National जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में 24 घंटे में दूसरी मुठभेड़, सेना ने...

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में 24 घंटे में दूसरी मुठभेड़, सेना ने चार आतंकियों को किया ढेर

342
0

दा एंगल।
जम्मू।
पाकिस्तान घाटी में अशांति फैलाने की अपनी नाकाम कोशिश निरंतर जारी रखे हुए हैं। आए दिन वो घाटी में आतंकी गतिविधियां जारी रखे हुए हैं। पिछले 24 घंटे में सेना की और आतंकियों की दूसरी मुठभेड़ हुई। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के पिंजोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान सेना ने चार आंतकियों को मार गिराया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर स्थित शोपियां के पिंजोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया। पिछले 24 घंटे में शोपियां जिले में यह दूसरी मुठभेड़ है।

आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद

सूत्रों के अनुसार मारे गए आतंकियों की पहचान पिंजोरा निवासी उमर धोबी, वेहिल निवासी रईस खान, रेबन निवासी सकलैन अमीन और रकपोरा कपरां निवासी वकील अहमद के रूप में की गई है। जिले के रेबन इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वघोषित कमांडर समेत पांच आतंकवादी मारे गए थे। नौ घंटे चली मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों से तीन एके-47 राइफल, दो पिस्टल व गोला-बारूद बरामद किया गया था।

पाकिस्तान कर रहा नापाक हरकते

घाटी में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान लगातार नापाक हरकतें करने में जुटा हुआ है। पाकिस्तान ने एक ऐसी ही नापाक हरकत 3 जून की रात में भी की। उत्तरी कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना के गश्ती दल ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह को घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए देखा।

गौरतलब है कि उत्तरी कश्मीर में आतंकियों की ओर से घुसपैठ की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। पाकिस्तानी सेना आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए कवर फायर भी दे रही है। वहीं खुफिया सूचना के आधार पर सतर्क सेना, आतंकियों और पाकिस्तान की इन नापाक हरकतों को नाकाम कर रही है। उत्तरी कश्मीर के नौगाम सेक्टर से एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया। जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी पीओके भाग निकले। भागते वक्त आतंकियों ने दहशत में बैग तथा सीढ़ी छोड़ दी। बैग में खाने-पीने का सामान, कपड़े थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here