Home National जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने किया शोपियां में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, मुठभेड़...

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने किया शोपियां में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, मुठभेड़ में दो दहशतगर्द ढेर

567
0

दा एंगल।
जम्मू।

भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन क्लीन चलाए हुए है। सेना लगातार आतंकियों के ठिकानों पर हमला करके उसको नेस्तानाबूत कर रही है। सेना हर संभव कोशिश कर रही है घाटी में शांति स्थापित करने और आतंकियों को भगाने में। ऑपरेशन क्लीन के तहत सेना ने अब तक छह महीने में सौ से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया है। इन सभी ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को व्यापक पैमाने पर सफलता मिल रही है।

सेना ने बड़ी मात्रा में हथियार किए बरामद

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के यारवान क्षेत्र में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन को सेना की 62-राष्ट्रीय राइफल्स और शोपियां पुलिस ने अंजाम दिया है। आतंकी ठिकाने से हथियार और गोलाबारूद के साथ ही अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में दो दहशतगर्द ढेर कर दिए गए हैं। सेना की 22-आरआर, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है।

पुलिस को मिली थी सूचना

पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में दो से तीन आतंकी मौजूद हैं। इस सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने भी मोर्चा संभाला। कई घंटे तक चली मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों ने सफलता पाई।

उधर जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने आज ही लश्कर के आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया। जिसमें आतंकियों के पांच मददगार गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से गोलाबारूद और कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आतंकियों के इन मददगारों की गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे होने की भी संभावना है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नरबल इलाके में आतंकियों के मददगार मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस और सेना की 2-राष्ट्रीय राइफल्स ने तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों के पांच मददगारों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here