Home National जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में...

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया

384
0

दा एंगल।

जम्मू।

जम्मू कश्मीर मेें सेना आतंकियों पर शिकंजा कसती जा रही है। सेना ने घाटी में ऑपरेशन ऑलआउट चला रखा है। भारतीय सेना लगातार घाटी से आतंकवादियों को साफ करने में लगी है। इससे आतंकियों में लगातार बौखलाहट बढती जा रही है और वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वहीं पांच अगस्त को घाटी में धारा 370 और 35ए को हटने का एक साल पूरा होने जा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान कुछ बड़ा करने का षड्यंत्र रचता रहता है।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली सफलता

आज जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध हरकतें देखी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला। इस दौरान घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके -47 और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं।

गौरतलब है कि आतंकी घाटी में पांच अगस्त से पहले व्यापक हिंसा की साजिश तंजीमों ने रची है। अनुच्छेद 370 हटने के एक साल पूरे होने पर यह षड्यंत्र सीमा पार से रचा गया है। जम्मू-कश्मीर में कई नेता आतंकियों के निशाने पर हैं। इसके तहत नेताओं, पंचायत नुमाइंदे और सुरक्षाबलों के जवानों को निशाना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों को ऐसी सूचनाएं मिलने के बाद विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।

आतंकी दे सकते हैं बड़ी वारदात को अंजाम

सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पांच अगस्त से पहले आतंकी संगठनों की ओर से कश्मीर में पाकिस्तान की शह पर कई वारदातें अंजाम दी जा सकती हैं। इसमें खासकर नेताओं व पंचायत प्रतिनिधियों पर हमले किए जा सकते हैं। जिसमें पुलिसकर्मियों को अगवा कर उन्हें नौकरी छोड़ने के लिए धमकाया जा सकता है। इसके साथ ही कश्मीरी पंडितों व अन्य बाहरियों को धमकी दी जा सकती है। सुरक्षा प्रतिष्ठानों और सुरक्षाबलों पर हमले की घटनाएं बढ़ सकती हैं।

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान यह सब इसलिए करवाएगा ताकि वह दुनिया को बता सके कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी जम्मू-कश्मीर में बहुत कुछ नहीं बदला है। इससे पहले भी वह कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर 370 हटाने का विरोध दर्ज करा चुका है। सबसे ज्यादा संवेदनशील दक्षिणी और उत्तरी कश्मीर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here