Home National बंगालः हावडा के रैली में वर्चुअली जुडे गृहमंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी...

बंगालः हावडा के रैली में वर्चुअली जुडे गृहमंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी और शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर साधा निशाना

331
0

द एंगल
बंगाल।
दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास पर हुए हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने अपना बंगाल का दौरा रद्द कर दिया था। उनकी जगह पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज बंगाल के हावडा से रैली को संबोधित किया। वहीं अमित शाह इस रैली से वर्चुअली जुडे।

ममता दीदी की वजह से बंगाल की जनता को नहीं मिल रहा फायदा

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा की 10 साल पहले ममता ने मां, माटी और मानुष का नारा दिया था। लेकिन आज यह नारा गायब हो गया है। अब तानाशाही, तुष्टिकरण और टोलबाजी शुरू हो गई है।

अमित शाह ने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार को बंगाल की जनता ने आशीर्वाद दिया है। 6 साल के भीतर मोदी सरकार ने गैस, घर, शौचालय और पीने का पानी दिया। वो चाहते थे कि 5 लाख तक की स्वास्थ्य की सुविधा भी लोगों तक पहुंचे, उसे ममता दीदी ने नहीं पहुंचने दिया।

अकेली रह जाएंगी ममता दीदी

अमित शाह ने कहा की जन-धन योजना का फायदा पूरा देश उठा रहा है। बंगाल की जनता को ये फायदा नहीं मिल रहा है। ये मोदी सरकार की योजना है इसलिए ममता जी उसे यहां पहुंचने नहीं दे रही हैं। गृहमंत्री ने ममता बनर्जी से पूछा की बंगाल की जनता ने आपका क्या बिगाड़ा है?

उन्होने कहा की भाजपा की सरकार बनने के बाद हम पहली कैबिनेट में फैसला करेंगे कि आयुष्मान योजना का पूरा फायदा आपको मिले। वहीं शाह बोले, जिस तरह लोग भाजपा में आ रहे हैं, उस हिसाब से चुनाव आते-आते ममता दीदी अकेली रह जाएंगी और कोई साथ देने वाला नहीं होगा। उन्हें सोचना चाहिए कि आखिर लोग उन्हें क्यों छोड़ रहे हैं।

बंगाल में राम राज दे रहा है दस्तक

वहीं रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी पर राम के नारे पर नाराज होने वाली बात पर निशाना साधा है। स्मृति इरानी ने कहा की ममता दीदी ने भले ही प्रभु राम को त्याग दिया हो, पर बंगाल में राम राज दस्तक दे रहा है। उन्होने कहा की जो स्वार्थ के लिए केंद्र से बैर रखता हो, जय श्री राम के नारे को अपमानित करता है, उस दल में कोई राम भक्त नहीं ठहर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here