Home National एसओजी ने पूछताछ के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भेजा...

एसओजी ने पूछताछ के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भेजा नोटिस

564
0

दा एंगल।
जयपुर।
राजस्थान में इन दिनों राजनीति गरमाई हुई है। प्रदेश में कांग्रेस के विधायक की खरीद फरोख्त को लेकर एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई। इसको लेकर राजस्थान की राजनीति में और भी उफान आ गया है। कांग्रेस लगातार इस मामले में भाजपा का हाथ होने को कह रही है। वहीं भाजपा इस मामले से साफ मना कर रही है। कांग्रेस कह रही है कि ऑडियो में जो वाॅयस है वो केन्द्रीय मंत्री गजेेंद्र सिंह शेखावत की है। इसको लेकर कांग्रेस ने एसओजी में केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

एसओजी ने भेजा नोटिस

केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ एसओजी ने नोटिस जारी किया है। ऑडियो क्लिप में गजेंद्र सिंह शेखावत की आवाज होने की वजह से उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रही एसओजी की टीम ने गजेंद्र सिंह शेखावत के सरकारी आवास पर नोटिस भेजा है। नोटिस में केंद्रीय मंत्री से पूछताछ का समय मांगा गया है। एसओजी से जारी नोटिस पर बोलते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस अपनी अंदरूनी लड़ाई को उनके मत्थे मढ़ रही है। उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। ऑडियो क्लिप में जो आवाज उनकी बताई जा रही है वो उनकी नहीं है। कांग्रेस अपनी पार्टी की गलती को छिपाने के लिए मेरी गिरफ्तारी के लिए टीम को गठन किया गया है।

राजस्थान में गरमाई हुई राजनीति

इससे पहले कांग्रेस ने ऑडियो क्लिप में गजेंद्र सिंह शेखावत की आवाज होने के बाद से उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। इसको लेकर कांग्रेस ने एक प्रेस कांफ्रेंस भी की है। कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार गिराने की साजिश से जुड़ी ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज होने के कारण उनके पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रह गया है। इस ऑडियो में केंद्रीय मंत्री शेखावत की कथित तौर पर आवाज है। राज्य विधानसभा में अगले सप्ताह की शुरुआत में बहुमत साबित करने के गहलोत के कोशिश करने की अटकलों के बीच कांग्रेस ने शेखावत के इस्तीफे की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here