Home Agriculture राजस्थान विधानसभा का विशेष सत्र, सदन में पेश हुए कई विधेयक

राजस्थान विधानसभा का विशेष सत्र, सदन में पेश हुए कई विधेयक

542
0

द एंगल।

जयपुर।

कोरोना महामारी के बीच आज राजस्थान विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया। इस दौरान केंद्र के कृषि कानूनों का राज्य के किसानों पर पड़ने वाले असर को ‘निष्प्रभावी’ करने के लिए राजस्थान कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य संवर्धन और सरलीकरण राजस्थान संशोधन विधेयक 2020 और राजस्थान महामारी संशोधन विधेयक सहित कई महत्वपूर्ण विधेयक सदन में पेश किए गए।

मंत्री शांति धारीवाल ने रखे कृषि संबंधी संशोधन बिल

विशेष सत्र के पहले दिन संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण) (राजस्थान संशोधन) विधेयक 2020, कृषि (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन एवं कृषि सेवा पर करार (राजस्थान संशोधन) विधेयक 2020 और आवश्यक वस्तु (विशेष उपबंध एवं राजस्थान संशोधन) विधेयक 2020 सदन के पटल पर रखे।

महामारी के दौरान मास्क लगाना हो जाएगा अनिवार्य

राजस्थान महामारी संशोधन अधिनियम 2020 के तहत सभी प्रदेशवासियों को कोरोना महामारी के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य हो जाएगा। अगर कोई व्यक्ति इस एक्ट का उल्लंघन करता पाया जाएगा, तो उसपर नियमानुसार कार्रवाई भी की जा सकेगी। इस तरह राज्य सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द प्रदेश को कोरोना महामारी से मुक्त किया जा सके और प्रदेशवासियों का बेहतर स्वास्थ्य भी सुनिश्चित किया जा सके।

राजस्थान विधानसभा में दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि

इसके अलावा कृषि मंत्री लालचंद कटारिया द्वारा पेश पशु चिकित्सा पशु विज्ञान संशोधन विधेयक 2020 के साथ ही कुछ अन्य विधेयक भी सदन में पेश किए गए। इसके बाद 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेताओं के प्रति शोक व्यक्त किया गया और सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री मंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे।

भाजपा बोली- कृषि संशोधन विधेयकों का करेंगे पुरजोर विरोध

वहीं इससे पहले भाजपा विधायकों ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ अपने शीर्ष आलाकमान को खुश करने के लिए ये कृषि संशोधन विधेयक लेकर आ रही है। पार्टी इनका सदन में पुरजोर तरीके से विरोध करेगी। वहीं राजस्थान महामारी एक्ट को लेकर कहा कि सरकार आमजन के हित के लिए जो भी कदम उठाएगी, पार्टी उसमें सरकार के साथ है।

कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

बता दें आगामी 2 नवंबर को जब विधानसभा की कार्रवाई फिर से शुरु होगी तो पटल पर रखे गए विधेयकों पर चर्चा की जाएगी और फिर सरकार इन विधेयकों को पास करवाना चाहेगी। इसे देखते हुए मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कांग्रेस के सभी विधायकों के लिए व्हिप जारी कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here