The Angle
जयपुर।
केंद्र सरकार के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया है। अब डीए 38 से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है। वित्त विभाग ने कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश के करीब 8 लाख कर्मचारियों और 4 लाख पेंशनर्स को बढ़े हुए महंगाई भत्ता का फायदा मिलेगा।
डीए बढ़ाने की सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी
बढ़ा हुआ डीए 1 जनवरी से मिलेगा। जनवरी से मार्च तक के 3 महीने का डीए कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में जमा होगा। अप्रैल से बढ़ा हुआ डीए सैलरी के साथ मिलेगा। वर्कचार्ज कर्मचारियों को भी बढ़े हुए डीए का फायदा मिलेगा। बता दें हर छह महीने बाद कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है। केंद्र सरकार के डीए बढ़ाते ही राज्य सरकार भी महंगाई भत्ता बढ़ाती रही है। सीएम गहलोत ने घोषणा के बारे में ट्वीट करते हुए बताया कि इससे राज्य सरकार सालाना करीब 1 हजार 640 करोड़ रुपए वहन करेगी। इस निर्णय से लगभग 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के अतिरिक्त पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी देय होगा।
पहले ओपीएस लागू की, अब महंगाई भत्ता बढ़ाया
इससे पहले 30 अक्टूबर को भी 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की गई थी। इसके तहत कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जुलाई 2022 से 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाना था। उससे पहले 34 फीसदी डीए मिल रहा था। राजस्थान में पिछले बजट से ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की गई थी। कर्मचारियों से जुड़े मामलों पर सरकार तत्काल फैसले कर रही है। ओल्ड पेंशन स्कीम कई राज्यों में मुद्दा बन चुकी है। सीएम अशोक गहलोत कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि कर्मचारियों से जुड़े मामलों में तुरंत फैसले किए जाएंगे। कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढाने के केंद्र के फैसले के बाद राज्य भी उसी दिन या अगले दिन आदेश जारी करते रहे हैं।