Home National केंद्र-दिल्ली सेवा विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की उपराज्यपाल को नसीहत, सीएम केजरीवाल...

केंद्र-दिल्ली सेवा विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की उपराज्यपाल को नसीहत, सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दी बधाई

39
0
केंद्र-दिल्ली सेवा विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की उपराज्यपाल को नसीहत, सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दी बधाई

The Angle

दिल्ली/जयपुर।

आम आदमी पार्टी ने केंद्र-दिल्ली सेवा विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया है। कोर्ट ने मामले में सर्वसम्मति से फैसला सुनाते हुए कहा कि सेवाओं के संबंध में दिल्ली सरकार के पास विधायी और शासकीय शक्तियां हैं। आप ने इस फैसले का स्वागत करते हुए ट्वीट किया, सत्यमेव जयते। दिल्ली सरकार की उच्चतम न्यायालय में बड़ी जीत हुई। चुनी हुई सरकार के पास अधिकारियों के स्थानांतरण-पदस्थापन की शक्ति होगी। अधिकारी निर्वाचित सरकार के माध्यम से ही काम करेंगे। पार्टी ने कहा कि दिल्ली की जनता के काम रोकने के लिए केंद्र द्वारा भेजे गए उपराज्यपाल का अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं होगा।

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से न्याय करने के लिए सुप्रीम कोर्ट को कहा ‘थैंक्यू’

इस बीच केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के साथ न्याय करने के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे विकास की गति कई गुना बढ़ जाएगी। वहीं पार्टी के राज्यसभा में सांसद राघव चड्ढा ने इस फैसले को ऐतिहासिक निर्णय बताया और कहा कि यह एक कड़ा संदेश देता है। उधर केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने भी इस फैसले को ऐतिहासिक बताया और कहा कि दिल्ली की जनता के काम में अब कोई अड़ंगा नहीं लगा पाएगा। अब दिल्ली दुगनी गति से तरक्की करेगी। सबको बधाई।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले की राजस्थान के सीएम ने की तारीफ

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया और जयपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि लेफ्टिनेंट गवर्नर को चाहिए कि वो दिल्ली की चुनी हुई सरकार की सलाह पर चलें। मैं समझता हूं कि ये स्वागत योग्य फैसला है।

Previous articleसचिन पायलट ने अजमेर से किया जनसंघर्ष यात्रा का आगाज, कहा-हमारे विधायकों पर पैसे लेने के आरोप लगाए जा रहे
Next articleकांग्रेस में फिर अकेले पड़ गए सचिन पायलट, गोविंद डोटासरा ने जन संघर्ष यात्रा से झाड़ा पल्ला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here