Home National गहलोत सरकार को गिराने की कोशिशों को लेकर भाजपा और केंद्र पर...

गहलोत सरकार को गिराने की कोशिशों को लेकर भाजपा और केंद्र पर बरसे सुरजेवाला

529
0

द एंगल।

जयपुर।

राजस्थान में दिनोंदिन तेज होते सियासी घमासान के बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने भाजपा (BJP) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी राजस्थान की सरकार को गिराने के लिए निरंतर कोशिशों में लगी हुई है। दिल्ली (Delhi) में बैठे लोग निरंकुश हो चुके हैं। हम लगातार उनका कारनामा देख रहे है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान में जनमत का अपरहण करने में सफलता नहीं मिली तो अब बौखलाई हुई केंद्र की बीजेपी सरकार आज अग्रसेन गहलोत के घर ED भेजकर छापेमारी कर रही है। बता दें इससे पहले 13 जुलाई को IT और ED के छापे मारे गए थे। इस दौरान राजस्थान में राजीव अरोड़ा, धर्मेन्द्र राठौड़ और रतनकान्त अहरम के यहां कार्रवाई की गई थी।

ED, CBI, IT की कार्रवाई को लेकर बोले सुरजेवाला- गहलोत इनसे नहीं डरने वाले

सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक से 20 और 21 को CBI ने पूछताछ की। कृष्णा पूनिया से पूछताछ दबाव डालने का हथकंडा है। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को मुख्यमंत्री गहलोत के OSD देवाराम सैनी को CBI बुलाती है। आज अग्रसेन गहलोत के यहां ED का छापा होता है, वो भी CRPF लगाकर। कार्रवाई करने ईडी CRPF और BSF भी साथ लेकर आए थे। PM मोदी ने रेडराज पैदा किया, लेकिन राजस्थान डरने वाला नहीं है। ED, CBI और IT से कोई और डरा होगा, अशोक गहलोत, कांग्रेस MLA और जनता डरने वाली नहीं है।

स्पीकर की योग्यता पर उठाया सवाल

रणदीप सुरजेवाला ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई खुदकुशी मामले में CBI जांच की मांग काफी पहले की गई थी, इस समय अचानक सीबीआई को याद कैसे आ गई ? सुरजेवाला ने कहा, कांग्रेस के स्पीकर CP जोशी की योग्यता पर भी शक है ? वो एक शिक्षाविद् हैं, उन्हें पता है संविधान की रक्षा कैसे करनी है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब-जब बीजेपी संकट में होती है या सरकार गिराने में फेल हो जाती है, तब CBI, ED निकलकर आते हैं।

पत्रकार की हत्या को लेकर योगी सरकार पर भी साधा निशाना

यूपी और राजस्थान के मसले पर चर्चा करते हुए पीसी में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि गाजियाबाद में भान्जी के साथ छेड़छाड़ का विरोध कर रहे पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या हो गई। योगी सरकार में गुंडाराज किस तरह सर चढ़कर बोल रहा है ये इस मामले से साफ है। यूपी में कानून व्यवस्था और सरकार का राज खुल गया है। 17 साल की भांजी के साथ छेड़छाड़ होती है और पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं करती है। उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर को लखीमपुर में पत्रकार की हत्या हुई। मिर्जापुर में खबर लिखने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। क्या बीजेपी शासित राज्यों में पत्रकार होना पाप है ? बता दें पत्रकार विक्रम जोशी को कुछ लोगों ने जान से मारने की कोशिश की थी। आज सुबह उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here