Home Agriculture टैफे ने कोरोना के दौरान छोटे किसानों के 100,000 एकड़ की कराई...

टैफे ने कोरोना के दौरान छोटे किसानों के 100,000 एकड़ की कराई मुफ़्त खेती

734
0

द एंगल।

बिजनेस डेस्क।

टैफे- भारत की दूसरी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी (संख्यानुसार), ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड ने 1 अप्रैल, 2020 से राजस्थान, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में किसानों के लिए अपने जेफार्म सर्विसेज़ प्लेटफॉर्म के माध्यम से मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल सेवा शुरू की थी। 90 दिनों के लिए चलाई जा रही यह सेवा 30 जून, 2020 तक जारी रहेगी। इस स्‍कीम को किसान समुदाय से अति उत्‍साहजनक प्रतिक्रिया मिली और इसके लागू होने के 60 दिनों के अंदर ही 1 लाख एकड़ से अधिक में खेती का कार्य हुआ और इस रेंटल सेवा से फसल के महत्वपूर्ण मौसम में हजारों किसानों को लाभ हुआ है।

कोविड-19 के आर्थिक प्रभाव से किसानों को बचाना पहल का उद्देश्य

टैफे द्वारा इस सामाजिक पहल का उद्देश्य किसान समुदाय को कोविड-19 के आर्थिक प्रभाव से बचाना है तथा रबी की महत्वपूर्ण फसलों की कटाई और खरीफ की फसलों की तैयारी के मौसम के दौरान छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका पर कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करना है।

टैफे की पहल के तहत 1 लाख से अधिक किसानों ने करवाया पंजीकरण

कंपनी की इस पहल ने मैसी फर्ग्यूसन और आयशर ट्रैक्टर के 18 हजार ग्राहकों और लगभग 75 हजार कृषि उपकरण मालिकों के साथ जेफार्म सर्विसेज़ की मुफ़्त ट्रैक्टर रेंटल स्कीम लॉन्च की, ताकि कल्टीवेटर, रोटरी टिलर, डक-फुट कल्टीवेटर, डिस्क हल, डिस्क हैरो, मोल्ड बोर्ड हल, थ्रेशर और कई अन्य उपकरणों को उपलब्‍ध कराया जा सके। लोकप्रिय मांग के चलते जेफार्म सर्विसेज़ प्‍लेटफार्म ने ट्रैक्‍टर और कृषि उपकरणों में वृद्धि दर्ज करते हुए 38 हजार 900 मैसी फर्ग्यूसन और आयशर ट्रैक्टर्स तथा 1,06,500 उपकरणों का पंजीकरण, किराए पर उपलब्ध कराने के लिए किया।

छोटे और सीमांत किसानों को टैफे ने किराए पर उपलब्ध करवाए कृषि उपकरण

टैफे ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के राज्य सरकारों के कृषि विभागों से मिले प्रशासनिक समर्थन के साथ, छोटे और सीमांत किसानों के लिए इस मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल स्कीम को सफलतापूर्वक लागू किया। जेफार्म सर्विसेज़ के माध्यम से किराए पर ट्रैक्टर देने का लागत मूल्य, टैफे द्वारा सीधे किसानों को अदा किया गया। इससे ट्रैक्टर मालिकों को अपनी आय बढ़ाने में काफी मदद मिली है, जिसका ट्रैक्टर मालिकों और छोटे किसानों, दोनों ने स्वागत किया है।

कृषक समुदाय ने टैफे की पहल को सराहा- ओम प्रकाश, आयुक्त, कृषि विभाग

राजस्थान सरकार में कृषि विभाग के आयुक्त ओम प्रकाश ने कहा, “राजस्थान के किसानों को मुफ़्त किराए के आधार पर मैसी फर्ग्यूसन और आयशर ट्रैक्टर प्रदान करने की टैफे की इस अनूठी पहल को कृषक समुदाय द्वारा गहराई से सराहा गया है। छोटे किसान अपनी फसलों की कटाई और नए सत्र के लिए रोपण करने के लिए कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण संकट की स्थिति में थे। यह योजना सबसे उपयुक्त समय पर उनके हित में आई, जिससे उन्हें अपने कृषि संचालन कार्यों में मदद मिली और ट्रैक्टर किराए के माध्यम से आय भी हुई।”

कठिन समय में हमारी मदद करने के लिए टैफे का आभार- जेठाराम

राजस्थान के नागौर के एक छोटे किसान जेठाराम ने बताया, “जब लॉकडाउन लागू हुआ तब मेरे पास 2.5 एकड़ का गेहूं कटाई के लिए तैयार था और मैंने इस सीजन में अपनी फसल पाने की सभी उम्मीदें खो दी थीं। मेरे गांव के एक किसान, जिनके पास मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर है, उन्होंने टैफे के जेफार्म सर्विसेज़ ऍप पर मुझे पंजीकरण करने में मदद की, जिससे मेरी फसलों की कटाई और थ्रेशिंग सही समय पर, एकदम निःशुल्क हुई। इस कठिन समय में मेरी और अन्य किसानों की मदद करने के लिए मैं टैफे के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं।”

छोटे किसानों को भी जुताई और कटाई में मिली मदद- नंदलाल कुमावत

वहीं राजस्थान के अजमेर के एक अन्य किसान नंदलाल कुमावत ने कहा, “हमें कोरोना महामारी के दौरान टैफे से भारी मदद मिली। टैफे की मुफ़्त ट्रैक्टर रेंटल सेवा के अंतर्गत मैंने अपने खेतों की निःशुल्क जुताई करवाई। इस स्‍कीम से मेरे गाँव पीसांगन के कई छोटे किसानों को खेतों की जुताई और कटाई में मदद मिली है। इसने यह भी सुनिश्चित किया कि हमारी फसलों की सही समय पर कटाई हो और अगली फसल के लिए खेत तैयार रहे। टैफे द्वारा की गई यह शानदार पहल बहुत सारे किसानों के लिए काफी मददगार रही।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here