Home Rajasthan राजस्थान में अगस्त-अक्टूबर के बीच होगा सबसे बड़े खेलों का आयोजन

राजस्थान में अगस्त-अक्टूबर के बीच होगा सबसे बड़े खेलों का आयोजन

602
0
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते खेल मंत्री अशोक चांदना

The Angle

स्पोर्ट्स डेस्क।

राजस्थान सरकार में खेल एवं युवा मामले मंत्री अशोक चांदना ने जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेल विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। करीब तीन घंटे तक ये बैठक चली। इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में खेलों के बढ़ावा देने के लिए खेल संघों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राजस्थान में खेलों को और बढ़ावा दिया जाएगा। चांदना ने बताया कि अगले कुछ महीनों तक काफी तेज गर्मी पड़ने वाली है। ये गर्मी ग्रामीण खेलों के लिहाज़ से ठीक नहीं है। इसलिए अगस्त से अक्टूबर माह के बीच ग्रामीण खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये शायद दुनिया के अब तक के सबसे बड़े खेल होंगे।

अशोक चांदना बोले- खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल संघों का आगे आना जरूरी

इसके साथ ही चांदना ने बताया कि इसबार खेलों में प्राइज मनी भी बढ़ाई जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री गहलोत से बात की जा चुकी है। खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को खेलों के प्रति रुझान को बढ़ावा दिया जा सके, इसके लिए खेल विभाग और खेल संघों में मौजूदा खामियों को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल संघों का आगे आकर सहयोग करना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही प्राइवेट एकेडमी को भी खेल विभाग मौका देगा, ताकि प्रदेश में खिलाड़ियों को एक अनुकूल माहौल दिया जा सके।

ट्रायल मेथड की बजाय कंपीटिशन मेथड लागू करने के हो रहे प्रयास

हमारी कोशिश है कि धीरे-धीरे ट्रायल मेथड की बजाय कंपीटिशन मेथड को लागू किया जाए। यानि खिलाड़ियों को जिला स्तर पर और ब्लॉक स्तर पर मौका दिया जाए और उनके प्रदर्शन के आधार पर ही उनका सलेक्शन किया जाए। पिछले साल ही हम स्पोर्ट्स एक्ट और पॉलिसी में बदलाव लाना चाहते थे, लेकिन कोरोना के चलते उसमें समय लग गया। इस साल के अंदर हम नई एक्ट और पॉलिसी लेकर आएंगे। इसमें हम उन तमाम खामियों को दूर करने की कोशिश करेंगे जिससे दो एसोसिएशन बनने की संभावना बने।

जल्द ही नए स्वरूप में दिखेंगे चौगान और विद्याधर नगर स्टेडियम

खेल मंत्री ने खेलों के लिए बजट की कमी से भी इनकार किया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने खेलों की अनदेखी की। लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत ने इस दिशा में रुचि दिखाते हुए खेलों को बढ़ावा देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जल्द ही चौगान स्टेडियम और उसके बाद विद्याधर नगर स्टेडियम का कायाकल्प किया जाएगा। खेल मंत्री ने कोचों की कमी को स्वीकारते हुए कहा कि जल्द ही इस कमी को पूरा किया जाएगा।

ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को नहीं होने देंगे कोई कमी

खेलों के व्यवसायिकरण पर उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ खेलों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि खिलाड़ियों की भी स्थिति में सुधार होगा। इसमें कोई बुराई नहीं है। प्रदेश के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए चांदना ने कहा कि पहले की तुलना में आज राजस्थान के खिलाड़ी काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और ओलंपिक में राजस्थान के जो भी खिलाड़ी भाग लेंगे, उन्हें किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

केवल जरूरतमंद युवाओं को ही दिया जा रहा बेरोजगारी भत्ता

वहीं बेरोजगारी भत्ते से जुड़े एक सवाल के जवाब में अशोक चांदना ने कहा कि प्रदेश में जो युवा वाकई में जरूरतमंद हैं, राज्य सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जहां केवल 1 लाख युवाओं को ही बेरोजगारी भत्ता दिया था, जबकि हमारी सरकार अब तक लगभग 1 लाख 60 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का लाभ दे चुकी है।

यहां देखें खेल मंत्री अशोक चांदना की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here