राइट टू हेल्थ बिल का विरोध पर अब मरीजों की जान पर बन आया है .क्योंकि लगातार डॉक्टर बिल के विरोध में हड़ताल कर रहे है .वही रेजिडेंट्स के भी हड़ताल पर जाने से परेशानी और बढ़ गई है .हड़ताल का असर राजस्थान के तमाम जिलों में देखने को मिल रहा है .प्राइवेट हॉस्पीटल ने अपना काम ठप्प कर रखा है .लेकिन प्राइवेट हॉस्पीटल के काम काज ठप्प होने से सरकारी अस्पतालो पर भार आ गया है
डॉक्टर की हड़ताल का असर व्यापक
चिकित्सकों की हड़ताल का असर आज व्यापाक तौर पर राजस्थान मे दिखा.जयपुर सहित उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर में प्राइवेट चिकित्सकों के साथ हड़ताली रेजिडेंट्स ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। काम नहीं होने के कारण इन जिलों के हॉस्पिटल्स में 300 से ज्यादा ऑपरेशंस को टालना पड़ा है।जयपुर में तक हड़ताली डॉक्टरों ने सड़क जाम करने तक का प्रयास किया और राहगीरों के साथ धक्का-मुक्की भी की।
डॉक्टर की हड़ताल से मरीज परेशान
चिकित्सकों की हड़ताल के चलते मरीजों के जान पर बन आई.मरीजों को इलाज के लिए दर दर भटकना पड रहा है .लेकिन दर दर भटक रहे मरीजों से बेपरवाह डॉक्टरों के खिलाफ अब सख्त एक्शन लेने की तैयारी है .और इसकी शुरुआत जोधपुर से हो सकती है .यहा मेडिकल कॉलेज के सुपरिडेंट ने ऐसे रेजिडेंट्स को बर्खास्त करने की चेतावनी दी है
एसएमएस हॉस्पीटल में मरीजों के हाल बेहाल
सवाई मानसिंह सहित सभी मेडिकल कॉलेजों वाले हॉस्पिटल्स में दिनोंदिन मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आज की सार्वजनिक छुट्टी ने भी परेशानी बढ़ा दी है .जो मरीज यहा पहुंचे उनके चिकित्सकों नहीं मिले फिर उनको शुक्रवार का समय दिया गया.वही आज चिकित्सकों ने जेएलएन रोड़ जाम कर दिया और जेसीबी को लेकर रोड़ पर पहुंच गए .जिससे रोड़ पर काफी लंबा जाम लग गया