Home Sports जीत के रथ पर सवार भारतीय टीम दूसरा वनडे जीतकर शृंखला अपने...

जीत के रथ पर सवार भारतीय टीम दूसरा वनडे जीतकर शृंखला अपने नाम करना चाहेगी

584
0

The Angle
कोलांबो।

भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर हैं। वे यहां पर तीन एकदिवसीय मैच की शृंखला खेलेगी। भारतीय टीम ने पहले मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। इस जीत के जरिए भारत ने किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। भारत से पहले विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकाॅर्ड पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के नाम पर है। भारत को जीत दिलाने में शिखर धवन, ईशान किशन और पृथ्वी शॉ ने अहम भूमिका निभाई। मैच में भारत ने 80 गेंदे शेष रहते विपक्षी टीम पर जीत दर्ज की।

श्रीलंका करना चाहेगी पलटवार

श्रीलंका दौरे का आगाज भारतीय टीम ने जीत के साथ किया है। टीम के युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 80 गेंद शेष रहते हुए अपने विजय लक्ष्य 3 विकेट के नुकसान पर ही प्राप्त कर लिया। भारत की जीत में कप्तान शिखर धवन, ईशान किशन और पृथ्वी शॉ ने अहम भूमिका निभाई। इस तरह तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज में भारत को 1-0 की बढ़त मिल गई है। भारतीय टीम का दूसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा। पहले मैच में जीत से भारत की टीम का मनोबल काफी ऊंचा है। वहीं श्रीलंका पहले मैच की पराजय को भुलकर दूसरे मैच में पलटवार करना चाहेगी।

भारतीय युवा ने किया शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी फिर से अपना दमदार प्रदर्शन करके श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ही श्रृंखला अपने नाम करने की कोशिश करेंगे। भारत अपनी अंतिम एकादश में शायद ही बदलाव करेगा क्योंकि वह श्रृंखला जीतने के बाद तीसरे वनडे में अन्य युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगा. केवल मनीष पांडे का स्थान खतरे में लगता है जिन्होंने 40 गेंदों पर संघर्षपूर्ण 26 रन बनाए। वहीं कल के मैच में पृथ्वी शाॅ के सिर पर गेंद की लगी थी, चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। वहीं कल कोलांबो के जिस पिच पर मैच खेला जाएगा वो बहुत ही धीमा है ऐसे में दोनों टीमें रनों का पीछा करना पसंद करेगी। क्योंकि बाद में पिच बल्लेबाजी के लिये अधिक अनुकूल लग रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here