Home International कोरोना से कुछ इस तरह अपना बचाव कर रहे थाईलैंड के राजा,...

कोरोना से कुछ इस तरह अपना बचाव कर रहे थाईलैंड के राजा, जनता कह रही ‘हमें राजा की क्या जरूरत’

411
0

द एंगल।

नई दिल्ली।

कोरोनावायरस के कहर से पूरी दुनिया खौफ में है। इस घातक महामारी के चलते जहां स्पेन की राजकुमारी की मौत हो गई तो वहीं ब्रिटेन के राजकुमार और रानी भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। लेकिन ऐसे हालात में भी एक देश के राजा अपना शाही अंदाज़ छोड़ने को कतई राज़ी नहीं हैं। ऐसे में इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए उन्होंने जो तरीका निकाला है, उस से जानकर हर कोई हैरान है।

20 महिलाओं और नौकर के साथ हुए आइसोलेट

यहां बात हो रही है थाईलैंड के राजा की, जो कि दक्षिणी जर्मनी के एक शानदार और भव्य होटल में 20 महिलाओं और नौकर के साथ आइसोलेट हैं। थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोरन, जिन्हें रामा ‘दशम’ के नाम से भी जाना जाता है, ने अपने हरम ( वो 20 औरतें जिन्हें पत्नी के अधिकार नहीं होते) के साथ सेल्फ आइसोलेशन में जाने के लिए बवेरिया का पूरा शानदार होटल सोनेनबिचल बुक किया है। जर्मन टैब्लॉयड की रिपोर्ट के मुताबिक 67 साल के इस थाई राजा ने स्थानीय जिला प्रशासन की आज्ञा लेने के बाद इस पूरे होटल को बुक कर लिया है।

सोशल मीडिया पर थाइलैंड के राजा की यह तस्वीर वायरल हो रही है

अब तक तीन बार तलाक ले चुके हैं थाईलैंड के ये राजा

बता दें 67 वर्षीय राजा महा वजीरालोंगकोरन 2016 में अपने पिता की मौत के बाद गद्दी पर बैठे हैं। राजा की तीन पत्नियां थी, जिनसे उनके 7 बच्चे हैं। हालांकि अब उनकी तीनों पत्नियों से उनका तलाक हो चुका है। इसके बाद उन्होंने चौथी शादी अपनी सिक्यॉरिटी कमांडर से की थी। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि थाई राजा की चौथी पत्नी उनके साथ इस आइसोलेशन में हैं या नहीं। हालांकि थाई राजा ने कोरोना संक्रमण के डर से उनके साथ मौजूद शाही दल के 119 सदस्यों को वापस थाइलैंड भेज दिया है।

थाईलैंड में ‘हमें राजा की क्या जरूरत’ कर रहा ट्रेंड

कोरोना महामारी के समय राजा के थाइलैंड छोड़कर जर्मनी भाग जाने के बाद से थाईलैंड की जनता में उनके प्रति नाराजगी है। बता दें कि थाइलैंड में राजा की आलोचना करने पर वहां 15 साल तक के लिए जेल हो सकती है। फिर भी लोग सोशल मीडिया पर राजा की आलोचना कर रहे हैं। जिसकी वजह से थाईलैंड में ‘हमें राजा की क्या जरूरत’ ‘ट्रेंड कर रहा है। वहीं कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए जर्मनी के इस इलाके में होटलों और गेस्‍ट हाउस को बंद करने का आदेश दिया गया है। हालांकि डिस्ट्रिक काउंसिल ने कहा है कि चूंकि गेस्‍ट सिंगल हैं और एक ही समूह है, इसलिए उन्‍हें अनुमति दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here