Home National मार्च के महीने ने कराया मई-जून की गर्मी का असर, तीन महीने...

मार्च के महीने ने कराया मई-जून की गर्मी का असर, तीन महीने पड़ेगी भीषण गर्मी

476
0

दी एंगल
नई दिल्ली

मार्च के महीने की शुरुआत से ही गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया हैं।विभाग का कहना है कि इस साल दक्षिण और मध्य भारत को छोड़कर उत्तर भारत सहित देश के अधिकतर हिस्सों में तापमान सामान्य से एक डिग्री तक ज्यादा रह सकता है।भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को तीन महीनों- मार्च, अप्रैल और मई के लिए गर्मी का पूर्वानुमान जारी किया है।मार्च के पहले दिन इसका आभास हो भी गया है।

मार्च में राजस्थान सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश में ज्यादा तपेंगी रातें

इस साल राजस्थान सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश में रातें ज्यादा तपेंगी। यहां दिन का तापमान सामान्य औसत से 0.5 डिग्री जबकि रात का तापमान एक डिग्री ज्यादा रह सकता है। विभाग ने गर्मी के पूर्वानुमान में बताया है कि जबलपुर, सागर समेत पूर्वी मध्यप्रदेश में दिन में ज्यादा गर्मी रहेगी। यहां का तापमान सामान्य औसत से एक डिग्री तक ज्यादा रहने की आशंका है। इस साल राजधानी में अप्रैल और मई महीने में लू चलने का अनुमान है। 

मौसम विशेषज्ञ के अनुसार जयपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल समेत पश्चिमी मध्यप्रदेश में दिन भी ज्यादा गर्म रहेंगे। लेकिन रात में तापमान सामान्य से एक डिग्री तक ज्यादा रह सकता है। भोपाल में अप्रैल में सात से 10 दिन तक और मई में 10 से 15 दिनों तक लू चलने की स्थिति रहती है। 

भारत में तेजी से बढ़ रहा है सूखे का संकट

दुनियाभर में हो रहे जलवायु परिवर्तन से भारत में आने वाले सालों में सूखा पड़ने की तीव्रता बढ़ेगी। इसका असर कृषि उत्पादन पर पड़ेगा। सूखे के कारण सिंचाई की मांग बढ़ेगी और भूजल का दोहन बढ़ जाएगा। यह दावा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गांधी नगर के अनुसंधानकर्ताओं ने किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here