हरियाणा के पंचकुला में अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस खेल-कूद प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है.यह प्रतियोगिता केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एंव क्रीडा बोर्ड,नई दिल्ली के तत्वाधान में होगी.इस प्रतियोगिता का आयोजन ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स परिसर,सेक्टर-3 पंचकुला,हरियाणा में होगा. जो दिनांक 12 दिसंबर 2022 से 17 दिसंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा.राजस्थान की टीम भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है.
राजस्थान से योगमित्र दिनकर को अहम कमान
खेलकूद प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम के तमाम सदस्यों को चयन किया गया.जिसमें से योगमित्र दिनकर को कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है .आपको बता दे योगमित्र दिनकर,राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग,जयपुर में अतिरिक्त निदेशक (सिस्टम) के पद पर कार्यरत है .वही गुरुदर्शन सिंह रमाणा को मैनेजर के लिए नामित किया गया है .साथ ही पुरुष वर्ग में डॉक्टर नवदीप सिंह बैन्स,डॉक्टर शशी जैन,राजेंद्र सिंह,कमलेश गरासिया,जुगनू कुमार जलुथरिया,और अनीष कुमार शर्मा का नाम भी शामिल है .
राजस्थान में महिला टीम का भी चयन
राजस्थान की टीम महिला टीम के नाम भी फाइनल कर दिये गए है .जिनमें कोमल निनामा,सलोनी,मेहता,और बेअन्त कौर का नाम शामिल है .सरकार की ओर से महिलाओं को तमाम आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है .और जो महिलाएं सरकारी विभाग में कार्यरत है उनके लिये इस प्रतियोगिता के लिए सरकार की ओर से तमाम रियायतें भी दी गई है
प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के लिए विशेष लाभ
लॉन टेनिस खेल-कूद प्रतियोगिता 2022-23 में भाग लेने वालों के लिए सरकार राजस्थान सरकार ने भी लाभ दिये है .इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमानुसार विशेष आकस्मिक अवकाश और टी.ए.व डी.ए भी देय होगा.आपको बता दे सरकार की तरफ से समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिता में अपने कार्मिकों और अधिकारियों को शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है .