Home International Health देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पड़ी धीमी, एक दिन में 6...

देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पड़ी धीमी, एक दिन में 6 हजार से कम मामले आए सामने

171
0

The Angle
नई दिल्ली।
देशभर में अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में 5 हजार 476 नए मामले सामने आए है। वहीं एक दिन में 158 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। कई दिनों बाद मौत के आंकड़ों में भी काफी कमी नजर आई है। वहीं नए आंकड़ों के बाद देशभर में अब तक 4 करोड़ 29 लाख 62 हजार 953 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। वहीं अब तक 5 लाख 15 हजार 36 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके है।

बीते एक दिन में 26 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ टीकाकरण

वहीं बीते एक दिन में 9754 लोगों ने संक्रमण को मात दी है और ठीक होकर अपने घर लौटे है। इसके बाद अब तक 4 करोड़ 23 लाख 88 हजार 475 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। हालांकि वैक्सीनेशन का अभियान भी जोरो पर चल रहा है। अब तक 1,78,83,79,249 लोगों के कोरोना का टीका लग चुका है। पिछले 24 घंटे के दौरान 26 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन की डोज लगी है।

2 करोड़ से ज्यादा लग चुके है एहतियाती टीके

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा एहतियाती टीके लगाए गए हैं। देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था।

Previous articleअब जयपुर में आर्ट आइज़ की सेवाएं उपलब्ध ,एक आँख वाले रोगियों के लिए कस्टम-मेड प्रोस्थेटिक सेंटर
Next articleजान्हवी कपूर आज मना रही है अपना 25वां जन्मदिन, पिता ने अनोखे अंदाज में किया विश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here