Home Politics जयपुर जिला परिषद में हो सकता है फेर बदल, कांग्रेस का बन...

जयपुर जिला परिषद में हो सकता है फेर बदल, कांग्रेस का बन सकता है जिला प्रमुख

553
0

द एंगल।
जयपुर।
जयपुर जिला परिषद में बहुत जल्द जिला प्रमुख बदलने की संभावना है। फिलहाल जयपुर जिला प्रमुख बीजेपी की रमा देवी है। लेकिन वार्ड 22 से भाजपा सदस्य गायत्री देवी को कोर्ट ने अयोग्य घोषित कर दिया है। न्यायालय ने जयपुर जिला परिषद के वार्ड 22 का चुनाव परिणाम निरस्त कर दिया है। न्यायालय अपर वरिष्ठ सिविल जज क्रम 15 चाकसू ने यह आदेश जारी किए हैं। ऐसे में अब कांग्रेस से जिला प्रमुख बनने की संभावना तेज है।

न्यायालय ने कांग्रेस की सुमन को किया विजयी घोषित

गौरतलब है पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 43 और निर्वाचन नियम 80 के तहत गायत्री देवी को अयोग्य घोषित किया गया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता सुमन हरसाना को विजयी घोषित किया है। जिला प्रमुख चुनाव में सुमन हरसाना 281 मतों से चुनाव हार गई थी। ऐसे में कांग्रेस के सदस्य बीजेपी से ज्यादा होने पर जिला प्रमुख में भी फेर बदल हो सकता है।

अंतिम समय में रमा देवी ने थामा था बीजेपी का दामन

वहीं बात करे रमा देवी की तो वे पहले कांग्रेस में ही थी लेकिन अंतिम समय में उन्होने बीजेपी का दामन था लिया था और जिला परिषद में बीजेपी का जिला प्रमुख बन गया था। गायत्री देवी के अयोग्य होने के बाद अब बीजेपी के 25 और कांग्रेस के 26 सदस्य हो गए है। ऐसे में अब कांग्रेस का जिला प्रमुख बनने की संभावना मानी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here