Home International डोनाल्ड ट्रम्प का सिर कलम करने वाले को मिलेंगे 80 मिलियन डॉलर

डोनाल्ड ट्रम्प का सिर कलम करने वाले को मिलेंगे 80 मिलियन डॉलर

400
0
80

द एंगल।

वॉशिगंटन।

अमेरिका और ईरान के बीच जोरदार घमासान चल रहा है। दोनों ही देशो के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इराक के बगदाद में हुए अमेरिकी हमले में कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान में जबरदस्त आक्रोश है। ईरानी की एक संस्था ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सिर काटने पर बड़े इनाम का ऐलान कर दिया है।

ट्रम्प का सिर कलम करने वाले को 80 मिलियन डॉलर –

अंतरराष्ट्रीय मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार, ईरानी संस्था ने कहा कि जो भी ट्रंप का सिर कलम करेगा, उसे 80 मिलियन डॉलर (करीब 5.76 अरब रुपये) का इनाम दिया जाएगा। रविवार को ट्रंप ने ईरान को ब्रैंड न्यू हथियारों से हमले की धमकी दी थी, जिसके कुछ देर बाद ही ईरान ने ये ऐलान किया।

जनरल सुलेमानी के जनाजे के दौरान एक संस्था ने ईरान के सभी नागरिकों से एक डॉलर दान करने की अपील की, ताकि ट्रंप के सिर के बदले रखे गए 80 मिलियन डॉलर की रकम इकट्ठा की जा सके।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दिया जवाब

उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘ईरान अगर किसी यूएस प्रतिष्ठान और अमेरिकन को चोट पहुंचाता है, तो उसे तत्काल और पूरी तरह से खतरनाक अंदाज में जवाब दिया जाएगा। ऐसे कानूनी नोटिस की यूं तो जरूरत नहीं है, लेकिन मैंने फिर भी चेता दिया है।’

तीसरे विश्व युद्ध के हालात –

बता दें कि ईरान और अमेरिका में तीसरे विश्व युद्ध के हालात बन रहे हैं। जनरल कासिम सुलेमानी का स्थान ईरान में काफी ऊंचा था और उनकी हत्या से देशवासी उत्तेजित हैं। हाल ही में ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा था कि 2015 में हुए परमाणु समझौते के किसी भी शर्तों को अब नहीं माना जाएगा।

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘देश अब यूरेनियम संवर्धन और उनके प्रसार पर किसी पाबंदी को स्वीकार नहीं करेगा। ईरान अब संवर्धित यूरेनियम से जुड़े रिसर्च और विकास कार्यों और परमाणु कार्यक्रमों में पाबंदी को स्वीकार नहीं करेगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here