Home Religion तीन दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव का आगाज कल से, भगवान का किया...

तीन दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव का आगाज कल से, भगवान का किया जाएगा अभिषेक

484
0

The Angle
जयपुर।

देशभर में 10 सितंबर गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। इसके लिए सभी गणेश मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई है। जयपुर के चांदपोल परकोटा स्थित गणेश मंदिर में कल से तीन दिवसीय महोत्सव की शुरुआत विधिवत निशान पूजा करके की जाएगी एवं पश्चात गणेश जी महाराज का प्रातः 5.00 बजे पंडित राहुल शर्मा के द्वार 51 किलो औषधि युक्त पंचामृत से महा अभिषेक किया जाएगा।

कोरोना की वजह से भव्य कार्यक्रम नहीं

गणेश चतुर्थी पर देशभर में अनेक कार्यक्रम होंगे। वहीं इस बार कोरोना की वजह से कोई भव्य कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा रहे है। वहीं जयपुर के मोती डूंगरी मंदिर में तीन दिन तक पट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। मंदिर प्रबंधन ने कोरोना को देखते हुए इस बार श्रद्धालुओं के लिए तीन दिन के लिए पट बंद रखने का निर्णय किया है।

युवाचार्य पंडित अमित शर्मा ने बताया कि गणेश जी महाराज को नवीन पोशाक धारण करा गणपति को फूल बंगले में विराजमान कर 11.000 मोदको का मंत्र उच्चारण द्वारा भोग लगा झांकी सजाई जाएगी। इसके बाद 9 सितंबर गुरुवार को प्रातः गणेश जी महाराज को केसर युक्त 21 किलो दूध से स्नान करा सिंजारा महोत्सव के तहत गणेश जी महाराज को मेहंदी अर्पण कर मूंग चावल का भोग लगा भक्तों को वितरण किया जायेगा एवं नवीन पोशाक धारण करा दूर्वा की झांकी में विराजमान किया जाएगा एवं सायंकाल 1108 दीपकों से महा आरती वे दीपदान किया जाएगा।

देशभर में मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी

देशभर में गणेश चतुर्थी पर कई कार्यक्रम होंगे। चांदपोल स्थित परकोटा वाले गणेश मंदिर में दस सिंतबर को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में गणेश जी महाराज को प्रातः 101 किलो गाय के शुद्ध दूध व केवड़ा गुलाब जल इत्र वह केसर जल से महा स्नान करा नवीन पोशाक धारण करा सोने के वर्क का चोला चढ़ाया जाएगा व गणपति को गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ कर 1008 मोदक व 56 भोग लगा फूल बंगले में विराजमान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here