Home Rajasthan आज राजस्थान के इन सात जिलों में हो सकती है भारी बारिश,...

आज राजस्थान के इन सात जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट

604
0

दा एंगल।
जयपुर।
राजस्थान में सावन तो लगभग सूखा रहा, लेकिन लोगों को भादो महीने से बहुत उम्मीद है। पिछले साल अगस्त के मध्य तक बीसलपुर बांध झलक गया था। इस बार मानसूनी बारिश कम होने से सरकार को चिंता होने लगी है। ऐसे मेंं मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में लगभग सभी हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

29 जिलों में मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने प्रदेश के 29 जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश के आसार जताए हैं। प्रदेश में बारिष होने से लोगाें को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने प्रदेश के जिन 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, उसमें कोटा, चित्तौड़, अजमेर, बूंदी, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ और राजसमंद जिले का नाम शामिल है। इन जिलों में कहीं- कहीं पर भारी बारिश तो कुछ जगहों पर औसत से अधिक बारिश हो सकती है।

मानसून सभी जिलों में सक्रिय

पूरे राजस्थान में एक बार फिर से मानसून के सक्रिए हो जाने के कारण मौसम विभाग ने इक्का-दुक्का इलाकों को छोड़कर सभी जिलों में बारिश की संभावनाएं जताई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, लगभग पूरे प्रदेश में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है।

विभाग के अनुसार अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाडा, बूंदी, चित्तौड़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालवाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ, नागौर और श्राीगंगानगर जिले में कहीं- कहीं पर मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
वहीं रविवार को पिलानी में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। विभाग के अनुसार, पिलानी में 44 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जबकि चित्तौड़, उदयपुर और जयपुर समेत अन्य हिस्सों में भी हल्की बारिश का दौर देखने को मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here