Home National टिकटॉक ने फेसबुक को दी मात, देखें कौन सा एप किस स्थान...

टिकटॉक ने फेसबुक को दी मात, देखें कौन सा एप किस स्थान पर

571
0
टिकटॉक

द एंगल।

नई दिल्ली।

आज कल कोई घर में मिले या नहीं मिले लेकिन टिकटॉक नामक ऐप में जरूर मिलता है। एक सर्वे के अनुसार हर चौथा भारतीय आजकल टिकटॉक का इस्तेमाल करता है। या युं कह लीजिये की एंटरटेनमेंट की दुनिया में टिकटॉक ने तहलका मचा दिया है।

हर पॉपुलर ऐप को पीछे छोड़ते हुए टिकटॉक ने लोगो के दिल में एक ख़ास जगह बनाई है। हर साल जबसे फेसबुक यूज़र्स के लिए आया है। वो हमेशा से ही टॉप पर रहा है। हर साल की टॉप डाउनलोडिंग एप्स की सूचि में फेसबुक हमेशा से ही पहले स्थान पर रहा है। हमेशा से ही इस दशक में मोबाइल एप की दुनिया में फेसबुक का वर्चस्व रहा।

टिकटॉक ने फेसबुक को दी मात-

इस दौरान 460 करोड़ लोगो के फोन तक फेसबुक पहुंच गया। वहीं, इस मामले में फेसबुक मैसेंजर दूसरे नंबर पर रहा। हालांकि इस साल डाउनलोड के मामले में फेसबुक की बादशाहत को टिकटॉक ने कड़ी चुनौती देते हुए पहला स्थान हासिल किया है।

तीसरे स्थान पर वॉट्सएप

डाउनलोड के मामले में तीसरे नंबर पर भी फेसबुक के मालिकाना हक वाला वॉट्सएप है। वॉट्सएप को फेसबुक ने 2014 में 1900 करोड़ अमेरिकी डॉलर में खरीदा था। एप एनी ने 2010 से 2019 के दौरान डाउनलोड किए गए एप्स का डाटा विश्लेषण कर यह रैंकिंग जारी की है।

इसके मुताबिक 2019 में फेसबुक डाउनलोड करने वालों की संख्या 11 प्रतिशत घटने से पहले पायदान पर टिकटॉक पहुंच गया। डाउनलोड किए गए टॉप 10 एप में से सात सोशल मीडिया या कम्युनिकेशन एप हैं।

ये रहे टॉप 10 गेम्स –

सब-वे सर्फर, कैंडीक्रश सेगा, टेंपल रन-2, माय टॉकिंग टॉम, क्लैश ऑफ क्लांस, पोऊ, हिल क्लाइंब रेसिंग, मिनियन रश, फ्रूट निंजा, 8 बॉल पूल। ऐसे गेम एप ज्यादा डाउनलोड हुए जो बच्चे खेलते हैं या जिनमें ज्यादा दिमाग चलाने की जरूरत नहीं होती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here