Home Technology फेसबुक पर इस ऑप्शन को करें ट्राय, कम खर्च होगा आपका इंटरनेट...

फेसबुक पर इस ऑप्शन को करें ट्राय, कम खर्च होगा आपका इंटरनेट डेटा

364
0

द एंगल।

जयपुर।

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए 21 दिन तक देशव्यापी लॉकडाउन लगाया हुआ है। ऐसे में हर कोई घर पर ही है और इंटरनेट डाटा का अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा इस्तेमाल कर रहा है। क्योंकि टाइम पास करने के लिए लोग पूरा दिन अपने फोन में ही लगे रहते हैं। गाने सुनना, वीडियो देखना, फेसबुक चलाना जैसे काम आजकल पूरे दिन का टाइम टेबल बन गया है। अगर फेसबुक की ही बात करें, तो लोग आजकल ज्यादा फोटोज, वीडियो और स्टेटस अपडेट करने लगे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका लगातार फेसबुक इस्तेमाल करना आपके मोबाइल डाटा को जल्दी खत्म कर सकता है। इसका एक बड़ा कारण है ऑटो प्ले वीडियो फीचर।

फेसबुक पर बंद भी किया जा सकता है ऑटो प्ले वीडियो का ऑप्शन

जब भी हम फेसबुक पर कोई वीडियो देखते हैं, तो दूसरी वीडियो अपने आप ही प्ले हो जाती है। इससे मोबाइल डाटा ज्यादा खर्च होता है। हालांकि अगर आप चाहें तो आप इस फीचर को बंद कर सकते हैं। इससे जो वीडियो आप देखना चाहेंगे, वही वीडियो प्ले होगी। इससे आपका मोबाइल डाटा भी ज्यादा खर्च नहीं होगा। इसके लिए आपको केवल अपनी मोबाइल सेटिंग्स में थोड़ा सा बदलाव करना होगा।

एंड्रॉयड पर ऐसे कर सकते हैं फीचर ऑफ

सबसे पहले आपको अपने फेसबुक के मेन्यू पर जाना होगा। इसके बाद Settings & Privacy पर जाकर Settings पर क्लिक करें। इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल कर आपको Media and Contacts में जाना होगा। फिर Autoplay पर क्लिक करें। अब आपको तीन विकल्प मिलेंगे। इसमें से एक विकल्प Never Auto-Play Videos का होगा। इस पर टैप कर दें। इसके बाद कभी भी फेसबुक वीडियोज अपने आप प्ले नहीं होंगी। वैसे आपको यह भी बता दें कि अगर आपके मोबाइल फोन की बैटरी लो होती है, तो फेसबुक खुद ही ऑटो-प्ले वीडियो के इस ऑप्शन को ऑफ कर देता है।

डेस्कटॉप पर इस तरह बंद करें फेसबुक का ऑटो-प्ले फीचर

यहां भी आपको मेन्यू में जाकर सेटिंग्स में जाना होगा। यहां आपको बायीं तरफ सबसे नीचे Videos का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें। इसके बाद Auto-Play Videos के विकल्प को Off कर दें। इससे Facebook वीडियोज अपने आप प्ले नहीं होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here