Home International पिछले 30 घंटों से यूक्रेन-रूस के बीच जंग जारी, अब तक 137...

पिछले 30 घंटों से यूक्रेन-रूस के बीच जंग जारी, अब तक 137 लोगों ने गंवाई अपनी जान

287
0

The Angle
इंटरनेशनल।
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 30 घंटों से जंग जारी है। रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले में बहुत से लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि रूस के हमले में अब तक 137 लोग मारे जा चुके हैं। इसमें 10 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। इस हमले में अब तक 316 लोग घायल भी हुए हैं।

रूस को कभी माफ नहीं किया जाएगा- जेलेंस्की

वहीं इस युद्ध के बीच अब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का दर्द भी छलक उठा है। जेलेंस्की ने कहा कि रूस की यह हरकत बिलकुल गलत है। रूस ने पहले दावा किया था कि वह सिर्फ सैन्य ठिकानों पर ही हमला करेगा लेकिन अब वो आम नागरिकों को भी निषाना बना रहा है। इसी के साथ जेलेंस्की ने कहा कि इस युद्ध में जिन्होने अपनी जान गंवाई है, वे यूक्रेन के हीरो से कम नहीं है। साथ ही उन्होने कहा कि रूस की इस हरकत के लिए उसे कभी माफ नहीं किया जाएगा।

रूसी नागरिकों से भी जेलेंस्की ने की मदद की अपील

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दिमीर जेलेंस्की ने अपने संबोधन में रूसी नागरिकों से भी मदद की अपील की। इस दौरान उन्होंने रूसी भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होने कहा कि हम 2,000 किमी लंबी आपसी सीमा से बंटे हैं। इसकी एक ओर आपके 2 लाख सैनिक और 1 हजार सशस्त्र वाहन हैं। आपके नेतृत्व ने उन्हें कदम आगे बढ़ाकर दूसरे देश की सीमा में जाने की सहमति दी है। यह कदम एक बड़े युद्ध में बदल सकता है। कोई भी वजह, कोई भी भड़काने वाली बात, चिंगारी, सब कुछ जलाकर राख कर सकती है। आपसे कहा गया है कि यह आग यूक्रेन के लोगों को आजादी दिलाने वाली है… लेकिन यूक्रेन के लोग स्वतंत्र हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here