Home Agriculture संयुक्त राष्ट्र ने राजस्थान को दी चेतावनी, सीएम गहलोत की बढ़ी परेशानी

संयुक्त राष्ट्र ने राजस्थान को दी चेतावनी, सीएम गहलोत की बढ़ी परेशानी

501
0
सीएम गहलोत (फाइल इमेज)

The Angle

नई दिल्ली/जयपुर।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण और उसके बाद ब्लैक फंगस पहले ही अपना कहर बरपा रहा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी चेन तोड़ने में जहां अभी तक पूरी तरह सफलता नहीं मिली है, वहीं अब प्रदेश में भी ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस सबके बीच एक और परेशानी गहलोत सरकार के लिए मुंह बाए खड़ी है। इसकी चेतावनी संयुक्त राष्ट्र की ओर से दी गई है।

संयुक्त राष्ट्र ने दी चेतावनी, जरूरी तैयारियां करके रखने की दी सलाह

संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन ने चेतावनी जारी करते हुए लगातार दूसरे साल भी प्रदेश में टिड्डीदल के हमले की आशंका जताई है। संगठन की ओर से चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि इस बार भी ईरान की ओर टिड्डी दल बन रहा है। इसके पूर्व में पाकिस्तान की ओर बढ़ने की आशंका है, जो कि बढ़ते हुए भारत के पश्चिमी सीमा के राज्यों को प्रभावित कर सकता है।

पिछली बार राजस्थान-गुजरात में 10 लाख हैक्टेयर फसल हुई थी तबाह

गौरतलब है कि रबी की फसलों पर टिड्डी दल का हमला होना तो सामान्य बात है, लेकिन खरीब की फसल पर टिड्डी दल का हमला आमतौर पर नहीं होता है। पिछली साल 21 मई को 26 सालों बाद जैसलमेर में टिड्डीदल का हमला हुआ था। इस हमले की वजह से राजस्थान और गुजरात में करीब 10 लाख हैक्टेयर में फसलों को नुकसान पहुंचाया था। टिड्डीदल का असर जयपुर, भरतपुर जैसे जिलों और दिल्ली तक भी देखा गया था। पिछले साल 10 राज्यों में टिड्डीदल का असर रहा था। वहीं राजस्थान सरकार ने इस हमले से प्रभावित हुए किसानों को राहत देने के लिए विशेष गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए थे और किसानों को मुआवजा दिया गया था। पिछले साल जैसे हालात फिर से न बनें, इसी को ध्यान में रखते हुए यूएन ने टिड्डीदल से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारियां करने की सलाह देते हुए चेतावनी जारी की है।

विधानसभा में टिड्डियां लेकर पहुंच गए थे भाजपा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई

गौरतलब है कि पिछली बार भी प्रदेश में टिड्डी दल का हमला इतना ज्यादा था कि इसे कई विधायकों ने राजस्थान की विधानसभा में भी उठाया था। यही नहीं बीकानेर के नोखा से भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई तो एक टोकरे में जिंदा टिड्डियां लेकर विधानसभा में पहुंच गए थे।

विधानसभा में टिड्डियां लेकर पहुंचे बीकानेर के नोखा से भाजपा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here