Home National केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ममता दीदी को बताई काॅमन सेंस की...

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ममता दीदी को बताई काॅमन सेंस की बात, प्रेस काॅन्फ्रेंस कर साधा निशाना

399
0
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कोलकाता में प्रेस काॅन्फ्रेंस

द एंगल
कोलकाता।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के कोलकाता में प्रेस काॅन्फ्रेंस की। इस दौरान अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा की टीएमसी का फ्रस्ट्रेशन, उनके व्यवहार, भाषा और बातचीत से साफ तौर पर दिखाई देता है। ममता बनर्जी के सुरक्षाबलों पर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री ने निंदा की। इसी के साथ उन्होने कहा की ममता दीदी आरोप लगा रही है की गृहमंत्रालय के इशारों पर सीएपीएफ मतदाताओं को डिस्टर्ब कर रहा है। इस पर अमित शाह ने कहा की मैं दीदी को बताना चाहता हूं की सीएपीएफ जब चुनाव के काम में लगते है तो गृहमंत्रालय का कंट्रोल नहीं होता है। इस दौरान पैरामिलीट्री फोर्सेस पर चुनाव आयोग का कंट्रोल होता है।

शाह ने टीएमसी पर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले का लगाया आरोप

प्रेस काॅन्फ्रेंस में केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा की बंगाल में हमारे कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे है। लेकिन इन हमलों के मामले में टीएमसी के खंडन की एक भी टिप्पणी नहीं है। इससे यह ही लगता है की तृणमूल कांग्रेस अपना आपा खो बैठी है। मउन्होंने कहा कि बनर्जी की, अल्पसंख्यक वोटों के बंटवारे को रोकने के लिए की गई एकता की अपील यह दिखाती है कि अल्पसंख्यक मतदाता टीएमसी से दूर जा रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि बंगाल के लोग ममता बनर्जी के घुसपैठ रोकने में नाकाम रहने, सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने और तुष्टीकरण की राजनीति से नाराज हैं।

वही उन्होने सीएए को लेकर कहा की इस मामले पर हम ममता सरकार का फैसला बदल देंगे। टीएमसी सीएए का विरोध कर रही है इसलिए बंगाल के मतदाता उनका विरोध कर रहे है। बंगाल में मोदी सरकार द्वारा बनाई गई कई जनकल्याणकारी योजनाओं को नहीं पहुंचने दिया गया है। काॅन्फ्रेंस में केंद्रीय गृहमंत्री ने कांग्रेस को कंफ्यूज्ड पार्टी बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here