Home National UPA ने एग्जिट पोल को नकारा

UPA ने एग्जिट पोल को नकारा

448
0

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों पर आए एग्जिट पोल में जहां एनडीए खेमे में खुशी की लहर वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूपीए एग्जिट पोल्स को सिरे से खारिज कर रहा है। टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने तो इसे केवल गॉसिप करार दिया है। गौरतलब है कि 23 मई को 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव नतीजों का ऐलान होगा। कांग्रेस ने एग्जिट पोल्स में केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की बहुमत के साथ वापसी के अनुमान को कल्पना करार देते हुए कि 23 मई को असल नतीजे सत्तारूढ़ दल को चैंकाएंगे।

पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल को कोरी गप करार दिया है। ममता ने ट्वीट कर कहा कि मैं एग्जिट पोल की गप पर यकीन नहीं करती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट करके कहा कि एग्जिट पोल्स जनता की नब्ज पकड़ने में नाकामयाब रहे हैं। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल गलत साबित होंगे क्योंकि ये जमीनी हकीकत से बहुत दूर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here